राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के जींद में नरवाना सिविल अस्पताल के शवगृह में चूहों द्वारा शवों के कुतरे जाने की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया है
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है
प्रविष्टि तिथि:
01 DEC 2025 12:16PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाणा के जींद में नरवाना सिविल अस्पताल के शवगृह में चूहों द्वारा शवों के कुतरे जाने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि इसी अस्पताल में हुई यह पहली घटना नहीं है।
आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
12 नवंबर, 2025 की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि उन्होंने शवगृह के फ़्रीज़र की मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी से शिकायत की थी, लेकिन कंपनी ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, चूहों के प्रवेश को रोकने के लिए शवगृह के फ़्रीज़र में अस्थायी तौर पर एक जाल लगा दिया गया है।
***
पीके/केसी/जेके/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 2196812)
आगंतुक पटल : 86