“अब आप फिल्म को उसी अंदाज में देखेंगे जैसे वह बनी थी”: रमेश सिप्पी ने आईएफएफआई 2025 में शोले के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया
बातचीत का सत्र: मास्टर फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने बताया कि हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन विलेन में से एक गब्बर सिंह का जन्म कैसे हुआ
रमेश सिप्पी ने स्वर्गीय धर्मेंद्र का समर्पण याद किया, जब घुड़सवारी के एक एक्शन सीन में काठी फिसल गई और अभिनेता गिर गए
किरण सिप्पी ने बताया कि शोले ने हिन्दी सिनेमा में एक्शन सीन के लिए सेफ्टी प्रोटोकॉल शुरू किए
सिनेमा के शौकीन उस समय एक बार फिर अतीत में चले गए जब मशहूर हिन्दी फिल्म शोले के मशहूर फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) के दौरान “शोले के 50 वर्ष : शोले आज भी क्यों गुंजायमान है?” शीर्षक वाले ‘संवाद’ सत्र में दर्शकों को फिल्म के इतिहास की एक दिलचस्प यात्रा कराई।
इस सत्र की मेजबानी उनकी पत्नी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री-निर्माता किरण सिप्पी ने की। यह पुरानी यादों, खुलासों और दिल से दी गई श्रद्धांजलि से भरा था, क्योंकि रमेश सिप्पी ने एक ऐसी फिल्म बनाने के बारे में सोचा जो एक सांस्कृतिक उपलब्धि बन गई।
अपने नये अंदाज में 50 साल बाद फिर वापसी
रमेश सिप्पी ने सिनेप्रेमियों के लिए सबसे बेसब्री से इंतज़ार की जा रही घोषणाओं में से एक साझा की: नये अंदाज में शोले के प्रदर्शन में—इस बार ओरिजिनल एंडिंग में कोई बदलाव नहीं होगा!
जब फ़िल्म पहली बार 1975 में इमरजेंसी के दौरान रिलीज़ हुई थी, तो उस समय के सेंसर बोर्ड ने क्लाइमेक्स पर एतराज़ जताया था, जहाँ ठाकुर बलदेव सिंह अपने स्पाइक वाले जूतों से गब्बर सिंह को मारते हैं, और ज़ोर दिया था कि एक पुलिस अफ़सर को बदला लेते हुए नहीं दिखाया जा सकता। न चाहते हुए भी, फ़िल्म निर्माता और उनकी टीम को इसका अंत दोबार शूट करना पड़ा।
प्रफुल्लित सिप्पी ने दर्शकों से कहा, “अब आप फ़िल्म वैसी ही देखेंगे जैसी वह बनी थी,” और अपनी सृजनात्मक कल्पना के लंबे समय से रुके हुए काम को फिर से शुरू करने का जश्न मनाया।
एक नया परिदृश्य और एक डरावना विलेन
निदेशक ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के लिए एक बिल्कुल नया विज़ुअल पैलेट खोजा। ऐसे समय में जब हिंदी सिनेमा की ज़्यादातर डकैत ड्रामा फिल्में राजस्थान और चंबल घाटी में शूट होती थीं, रमेश सिप्पी ने मैसूरु और बेंगलुरु के पास के ऊबड़-खाबड़ इलाकों को देखा और खोजा। पथरीले बैकग्राउंड ने शोले को एक ऐसा खास लुक दिया जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया था।
इस सेटिंग ने एक अनोखा कंट्रास्ट भी जोड़ा—गब्बर सिंह, उत्तर प्रदेश के अपने फूहड़ उच्चारण के साथ, दक्षिण भारत के एक इलाके में आतंक मचा रहा था। अमजद खान के यादगार किरदार के बारे में बात करते हुए, सिप्पी ने बताया कि असल में इस किरदार का निभाने की जिम्मेदारी वह डैनी डेन्जोंगपा को देना चाहते थे लेकिन विदेश में शूटिंग कमिटमेंट्स के कारण वह उपलब्ध नहीं थे। पटकथा लेखक सलीम-जावेद की सिफारिश के बाद अमजद खान ने अपने थिएटर कौशल से सिप्पी को प्रभावित किया, और बाकी सब सिनेमाई इतिहास बन गया।
मशहूर फिल्म-निर्माता ने यह भी बताया कि पटकथा लेखकों की जोड़ी ने शुरू में मनमोहन देसाई को दो लाइन का विचार दिया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया था। लेकिन सिप्पी के पिता-पुत्र की जोड़ी, यानी महान जीपी सिप्पी और बेटे रमेश सिप्पी ने तुरंत इसकी क्षमता पहचान ली। एक महीने के अंदर, स्क्रीनप्ले पूरा हो गया, और एक चंचल विलेन का जन्म हुआ जब सिप्पी ने सलीम-जावेद से कहा कि उन्हें एक ऐसा चरित्र चाहिए जो अचानक खतरनाक हो। शोले के निर्माता ने बताया कि इस तरह हिन्दी सिनेमा को अब तक के सबसे बेहतरीन विलेन में से एक मिला।

दिग्गजों को याद किया
समय गुजरने पर चिंतन करते हुए, रमेश सिप्पी फिल्म के उन बड़े अभिनेताओं को याद करके भावुक हो गए जो अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने संजीव कुमार, अमजद खान और धर्मेन्द्र को दिल से श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
एक दिल को छू लेने वाले किस्से में, रमेश सिप्पी ने स्वर्गीय धर्मेन्द्र के समर्पण को याद किया, जब घुड़सवारी का एक एक्शन सीन चल रहा था, जिसमें काठी फिसल गई और अभिनेता गिर गए। रमेश सिप्पी ने कहा, "एक पल के लिए मेरा दिल थम गया, लेकिन धर्म जी बस खड़े हुए, खुद को साफ किया, और फिर से जाने के लिए तैयार थे। वह हमेशा खुद को आगे बढ़ाना चाहते थे और नई चीजें आज़माना चाहते थे।"
शोले की बेजोड़ कारीगरी
सिप्पी ने ज़ोर देकर कहा कि शोले ज़बरदस्त टीमवर्क का नतीजा थी। फ़िल्म में जो कई पहली चीज़ें थीं, उनमें से यह जानना चाहिए कि यह पहली भारतीय फ़िल्म थी जिसमें ब्रिटेन से एक प्रोफ़ेशनल फ़ाइट-सीक्वेंस टीम आई थी। किरण सिप्पी ने बताया कि इसने हिंदी सिनेमा में एक्शन सीन के लिए सेफ़्टी प्रोटोकॉल शुरू किए।
दर्शकों से बातचीत के दौरान, फ़िल्म निर्माता ने यह भी कहा कि सिनेमैटोग्राफ़र द्वारका दिवेचा ने अपनी विज़ुअल स्टोरीटेलिंग से नए मानक स्थापित किए। उन्होंने यह भी याद किया कि प्रोडक्शन मैनेजर अज़ीज़ भाई ने पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई थी।
मास्टर फिल्म निर्माता ने बताया कि जया भादुड़ी के शाम के लैंप सीक्वेंस की शानदार लाइटिंग को कैप्चर करने में कई दिन लग गए, हर दिन सही “मैजिक आवर” का इंतज़ार किया गया।
उन्होंने आनंद बख्शी के लिखे और आर.डी. बर्मन के कंपोज़ किए हुए हमेशा याद रहने वाले गाने “यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” को भी याद किया, जो पीढ़ियों से गूंजता आ रहा है।

एक विरासत जो जीवित है
जैसे ही सत्र खत्म हुआ, एक बात साफ़ हो गई—शोले सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है। यह एक जीती-जागती विरासत है जो फ़िल्म बनाने वालों को प्रेरित करती है, दर्शकों का मनोरंजन करती है, और भारतीय सिनेमा की सीमाओं को फिर से परिभाषित करती है।
अपने 50 साल के जश्न और लंबे इंतज़ार के बाद अपने नये अंदाज में वापसी के साथ, शोले एक बार फिर दहाड़ने के लिए तैयार है—ठीक वैसे ही जैसे मशहूर फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने आधी सदी पहले इसकी कल्पना की थी।
शोले की 50वीं सालगिरह पर सम्मान के तौर पर, आईएफएफआई ने फ़िल्म की मशहूर मोटरबाइक को फेस्टिवल ग्राउंड में दिखाया है, जहाँ यह सिनेमा प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।


अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:
आईएफएफआई वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की आईएफएफआई माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56/
पीआईबी आईएफएफआईवुड प्रसारण चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
एक्स पोस्ट लिंक: https://x.com/PIB_Panaji/status/1991438887512850647?s=20
एक्स हैंडल्स: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
******
पीके/केसी/केपी/डीके
Release ID:
2195574
| Visitor Counter:
22