संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में 26-27 नवंबर 2025 को 'शताब्दी सम्मेलन' का आयोजन करेगा
Posted On:
25 NOV 2025 4:52PM by PIB Delhi
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अपने शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत दो दिवसीय 'शताब्दी सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन 26 और 27 नवंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, और माननीय राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन) डॉ. जितेंद्र सिंह अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम यूपीएससी और विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और भारत सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मंच पर लाएगा। दो दिवसीय शताब्दी सम्मेलन में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर देश में लोक सेवा आयोगों की संवैधानिक विरासत के स्मरण हेतु एक 'चिंतन' सम्मेलन भी शामिल होगा।
उद्घाटन सत्र में गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन होगा , जिसमें माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का मुख्य भाषण, माननीय राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन) डॉ. जितेंद्र सिंह का मंत्रिस्तरीय संबोधन तथा यूपीएससी के माननीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार का संबोधन शामिल होगा।
यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में यूपीएससी और राज्य पीएससी की भूमिका पर चिंतन और संवाद के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा, तथा सार्वजनिक भर्ती में सुधार, समावेशिता और तकनीकी परिवर्तन पर चर्चा को बढ़ावा देगा।
****
पीके/केसी/पीएस
(Release ID: 2194235)
Visitor Counter : 79