महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण ने मणिपुर में दत्तक ग्रहण जागरूकता बैठक में भाग लिया

Posted On: 14 NOV 2025 2:50PM by PIB Delhi

केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) ने 'विशेष जरूरतों वाले बच्चों को गोद लेना' विषय पर एक दत्तक ग्रहण जागरूकता बैठक (एडॉप्शन अवेयरनेस मीट) में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 13.11.2025 को मणिपुर में हुआ था और इसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे।

कार्यक्रम में संबंधी दत्तक-ग्रहण, त्वरित दत्तक ग्रहण और राज्य में दत्तक-ग्रहण इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के तरीकों जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

यह कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अभिनंदन के साथ खत्म हुआ।

हर साल नवंबर में मनाये जाने वाले दत्तक-ग्रहण जागरूकता माह (एडॉप्शन अवेयरनेस मंथ) का उद्देश्य दत्तक ग्रहण से जुड़े खास मुद्दों को सामने लाना और लोगों की ज्यादा समझ और जुड़ाव को बढ़ावा देना है।

****

पीके/केसी/एमपी


(Release ID: 2191930) Visitor Counter : 4
Read this release in: English , Urdu