अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, इस दुर्घटना में अनेक भारतीय जायरीनों की मौत हो गई थी
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में है, जो अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं
प्रविष्टि तिथि:
19 NOV 2025 7:31PM by PIB Delhi
मदीना–मक्का राजमार्ग पर 17 नवंबर 2025 को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें भारतीय उमरा जायरीनों को ले जा रही एक बस शामिल थी। खबरों के अनुसार, बस एक ईंधन टैंकर से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय जायरीनों की मौत हो गई।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें कई भारतीय जायरीनों की मौत हो गई थी। श्री रिजिजू ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास भी सऊदी हज एवं उमरा मंत्रालय तथा अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) स्थिति पर पैनी नज़र बनाए हुए है और अस्पताल सहायता तथा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने सहित सभी आवश्यक वाणिज्य दूतावासीय सहायता प्रदान कर रहा है। सीजीआई ने दुर्घटना में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिवारों की सहायता के लिए मदीना स्थित भारतीय हज यात्री कार्यालय में एक शिविर कार्यालय स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त, वाणिज्य दूतावास ने मृतक जायरीनों के परिवारों की सहायता के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है, जिसमें परिवार के सदस्यों से तत्काल सहायता के लिए संपर्क करने का आग्रह किया गया है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में है, जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का हज प्रभाग, सीजीआई, जेद्दा के साथ निरंतर संपर्क में है।
जमीनी स्थिति का जायजा लेने और सीजीआई के साथ अनुवर्ती कार्रवाई में समन्वय स्थापित करने के लिए भारतीय हज समिति (एचसीओआई) के सीईओ को जेद्दा भेजा गया है। रियाद में भारत के राजदूत भी मामले की निगरानी कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इसके अलावा, मुंबई में एचसीओआई के सीईओ इस घटना के संबंध में तेलंगाना हज समिति के साथ समन्वय कर रहे हैं। एचसीओआई के सीईओ इस दुखद घटना के संबंध में अनुवर्ती कार्रवाई के लिए सीजीआई के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु वर्तमान में जेद्दा में हैं।
*****
पीके/केसी/आरके/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2191863)
आगंतुक पटल : 33