युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा कार्य विभाग ने विशेष अभियान 5.0 की प्रगति पर प्रकाश डाला

Posted On: 18 NOV 2025 12:58PM by PIB Delhi

युवा कार्य विभाग ने विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित विशेष अभियान 5.0  का उद्देश्य आयोजन सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देना तथा लंबित मामलों को कम करना था।

विशेष अभियान 5.0  के तहत स्वच्छता को एक समग्र कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें न केवल कार्यालय परिसर बल्कि आसपास के सार्वजनिक क्षेत्र और आवासीय कॉलोनियां भी शामिल हैं। विशेष अभियान 5.0  के अंतर्गत शिकायतों का शीघ्र निपटान, लंबित मामलों में कमी, तथा कार्य और विचार दोनों में स्वच्छता के प्रति उन्मुख मानसिकता पर जोर दिया जा रहा है।

17-30 सितंबर 2025 तक आयोजित विशेष अभियान के प्रथम चरण के दौरान, विभाग ने सांसद/वीआईपी संदर्भ, संसदीय आश्वासन, अंतर-मंत्रालयी संदर्भ और लोक शिकायतों सहित लंबित मामलों की पहचान की।

विशेष अभियान 5.0 के 2-31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित दूसरे चरण के दौरान, विभिन्न स्वच्छता अभियानों और स्थान प्रबंधन गतिविधियों के तहत 2,560 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया और स्क्रैप निपटान के माध्यम से 40,301 रुपये का राज्स्व अर्जित किया गया। विभाग ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और इस विभाग के तहत माई भारत सहित सभी स्वायत्त निकायों और क्षेत्रीय अधिकारियों को लंबित लोक शिकायतों की प्रभावी समीक्षा करने, विभिन्न स्वच्छता अभियान चलाने, संदेशों का प्रसार करने, स्वच्छता अभियान से संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना सुनिश्चित करने और स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों पर प्रकाश डालने के निर्देश भी जारी किए हैं। स्वच्छता पर जागरूकता गतिविधियों को चल रहे युवा कार्यक्रमों और अभियानों के साथ एकीकृत किया गया है जिनमें सरदार@150 के तहत योजनाबद्ध कार्यक्रम भी शामिल हैं ताकि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), और माई भारत वॉलंटियर्स के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित की जा सकें।

युवा कार्य विभाग स्वच्छता बनाए रखने, स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की सच्ची भावना के अनुरूप लंबित मामलों का कुशल निपटान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

****

पीके/केसी/जेके/केएस


(Release ID: 2191170) Visitor Counter : 48