रक्षा मंत्रालय
भारत-ब्रिटेन संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'अजेय वारियर-25' राजस्थान में शुरू
Posted On:
17 NOV 2025 5:36PM by PIB Delhi
भारत-ब्रिटेन संयुक्त सैन्य अभ्यास "अजेय वारियर-25" का आठवाँ संस्करण आज राजस्थान स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। यह 14 - दिवसीय द्विपक्षीय अभ्यास 17 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इस अभ्यास में 240 सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं, जिसमें भारतीय सेना और ब्रिटिश सेना – दोनों का समान प्रतिनिधित्व है। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व सिख रेजिमेंट के जवान कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मैंडेट के तहत आयोजित इस अभ्यास का फोकस अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों पर है। आगामी दो सप्ताह के प्रशिक्षण में ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त मिशन योजना, समेकित सामरिक अभ्यास, सिमुलेशन-आधारित परिदृश्य तथा वास्तविक आतंकवाद-रोधी आकस्मिकताओं की प्रतिकृति प्रस्तुत करने वाले कंपनी-स्तर के फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास शामिल हैं। इस अभ्यास का लक्ष्य सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान, सामरिक दक्षता में वृद्धि तथा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जटिल अभियानों के प्रबंधन के लिए समन्वित प्रतिक्रिया विकसित करना है।
2011 से द्वि-वार्षिक रूप से आयोजित अजय वॉरियर भारतीय सेना और ब्रिटिश सेना के बीच एक प्रमुख जुड़ाव के रूप में विकसित हुआ है। 2025 का ये संस्करण क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के प्रति व्यावसायिकता, सहयोग और प्रतिबद्धता के साझा मूल्यों को और मज़बूत करता है।

****
पीके/केसी/आईएम/केके
(Release ID: 2190970)
Visitor Counter : 92