सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कॉरपोरेट मामलों और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित संसद खेल महोत्सव 2025 - पूर्वी दिल्ली के हिस्से के रूप में सड़क सुरक्षा विषय पर नमो रन की मेजबानी की


नमो रन को मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

6000 से अधिक प्रतिभागियों ने नमो रन में भाग लिया, खेल, युवा सशक्तिकरण, फिटनेस और सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया

Posted On: 16 NOV 2025 12:15PM by PIB Delhi

कॉरपोरेट मामलों और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार में आयोजित संसद खेल महोत्सव 2025-पूर्वी दिल्ली के हिस्से के रूप में सड़क सुरक्षा विषय पर नमो रन की मेजबानी की। नमो रन को मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नमो रन में 6000 से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे। यह रन सड़क सुरक्षा के विषय पर आयोजित किया गया था, जिसमें सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर जोर दिया गया और सुरक्षा और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया। इस अभियान का समर्थन करने तथा फिटनेस के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए एकत्र हुए प्रतिभागियों में स्कूली बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक शामिल थे, जिन्होंने दौड़ में भाग लेते समय काफी उत्साह और ऊर्जा दिखाई।

श्री मल्होत्रा ​​ने कहा कि नमो रन भारत के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप है। उनका मानना ​​है कि युवाओं में देश के विकास को गति देने की क्षमता है और वे विकसित भारत@2047 के महत्वाकांक्षी विजन में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री नरेन्द्र मोदी जी खेल और फिटनेस के प्रबल समर्थक रहे हैं तथा स्वस्थ और उत्पादक राष्ट्र के निर्माण में शारीरिक गतिविधि के महत्व पर बल देते रहे हैं। इसके अलावा, माननीय प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण सिर्फ खेलों को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि भारत के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए युवाओं की ऊर्जा और रचनात्मकता का उपयोग करना है और नमो रन देश में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने तथा एक ऐसा खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो भागीदारी को प्रोत्साहित करता है, उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है, और युवा एथलीटों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता है।

श्री मल्होत्रा ​​ने कहा कि नमो रन फिटनेस, सड़क सुरक्षा और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसने फिटनेस प्रेमियों, खेल प्रेमियों और सामुदायिक नेताओं को एक साथ लाया है। प्रतिभागियों की भारी संख्या में उपस्थिति और उनके उत्साह ने न केवल फिटनेस और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि लोगों को एक साथ आकर खेल के प्रति अपने प्रेम का जश्न मनाने का एक मंच भी प्रदान किया। इसके अलावा, इस अभियान का समर्थन करने और सड़कों पर फिटनेस और ज़िम्मेदार व्यवहार के महत्व को दर्शाने के लिए एकत्रित हुए प्रतिभागियों के उत्साह और जोश ने उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और युवा मामले एवं खेल मंत्री के साथ पूर्वी दिल्ली के विधायकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिन्होंने फिट इंडिया अभियान और नमो रन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिटनेस और सड़क सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया और प्रतिभागियों से यातायात नियमों का पालन करने और एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए सचेत प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने शहर में खेलों और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहलों पर भी प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए प्रतिभागियों, गणमान्य व्यक्तियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया और कहा कि नमो रन समाज पर खेलों के प्रभाव को दर्शाता है। इस आयोजन ने दिखाया कि जब लोग एक समान लक्ष्य के साथ एकजुट होते हैं, तो वे बदलाव ला सकते हैं और सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। मोदी सरकार देश में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और नमो रन जैसे आयोजन इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। नमो रन की सफलता से यह स्पष्ट है कि भारत में खेल और फिटनेस का भविष्य उज्ज्वल है, तथा देश कई और चैंपियन और उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी पैदा करने के लिए तैयार है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Q3FT.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002764E.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030S3O.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004DESH.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005HEKG.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006SETV.jpg
***

पीके/केसी/जीके/एसएस


(Release ID: 2190491) Visitor Counter : 83
Read this release in: English , Urdu