निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

बिहार चुनाव का सफल आयोजन: बिहार में एसआईआर के दौरान शून्य पुनर्मतदान और शून्य अपील

Posted On: 13 NOV 2025 5:30PM by PIB Delhi
  1. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिसमें मतदान प्रतिशत 67.13% रहा, जो 1951 के बाद से सबसे अधिक है। आयोग ने 14 नवंबर, 2025 को होने वाली मतगणना प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए भी प्रावधान किए हैं।
  2. बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 में शून्य पुनर्मतदान
    • 2,616 उम्मीदवारों द्वारा पुनर्मतदान का अनुरोध नहीं किया गया।
    • 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा पुनर्मतदान का अनुरोध नहीं किया गया।
  3. बिहार में अंतिम मतदाता सूची में 7,45,26,858 मतदाता, एसआईआर के दौरान कोई अपील नहीं की गई
    • 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से 38 जिलों में से किसी में भी कोई अपील नहीं की गई।
  4. राज्य में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। मतगणना 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) द्वारा की जाएगी।
  5. 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो-ऑब्ज़र्वर तैनात होंगे। उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट भी मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
  6. 14 नवंबर 2025 को सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू होगी। आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम की गणना शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम की गणना के अंतिम चरण से पहले पूरी की जानी है। डाक मतपत्रों की गिनती आरओ/एआरओ द्वारा उम्मीदवारों या उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में की जाती है।
  7. ईवीएम की गणना के दौरान, कंट्रोल यूनिट को मतगणना टेबल पर राउंड-वाइज लाया जाता है और मतगणना एजेंटों को दिखाया जाता है ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि सील लगी हुई हैं और सीरियल नंबर फॉर्म 17सी (भाग 1) में दर्ज रिकॉर्ड से मेल खाते हैं। ईवीएम में दर्ज वोटों की संख्या का फॉर्म 17सी में दर्ज प्रविष्टियों से मिलान किया जाता है। किसी भी तरह की विसंगति की स्थिति में, उस मतदान केंद्र की वीवीपैट पर्चियों की गिनती अनिवार्य रूप से की जाएगी।
  8. ईवीएम की गणना पूरी होने के बाद, वीवीपैट सत्यापन के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से पांच मतदान केंद्रों का यादृच्छिक चयन किया जाता है। उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में, पर्चियों का ईवीएम के परिणामों से मिलान किया जाता है।
  9. परिणामों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा राउंड-वार और निर्वाचन क्षेत्र-वार संकलित किया जाएगा और आधिकारिक ईसीआई रिजल्ट पोर्टल- https://results.eci.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। आयोग सभी को सलाह देता है कि सटीक और सत्यापित अपडेट के लिए केवल इसी पोर्टल को देखें और किसी भी अफवाह या अनौपचारिक स्रोतों पर भरोसा न करें। टीवी चैनलों और इंटरनेट मीडिया चैनलों को भी तदनुसार सलाह दी जाती है।

*****

पीके/केसी/एसके/एसएस


(Release ID: 2189822) Visitor Counter : 53
Read this release in: English , Urdu