रक्षा मंत्रालय
आत्मनिर्भर भारत: रक्षा मंत्रालय और भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने टी-90 टैंकों की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए आईएनवीएआर एंटी-टैंक मिसाइलों की आपूर्ति हेतु 2,095.70 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
Posted On:
13 NOV 2025 5:32PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्रालय ने ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी के तहत 2,095.70 करोड़ रुपये की कुल लागत से आईएनवीएआर एंटी-टैंक मिसाइलों की खरीद के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में इस अनुबंध पर 13 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और बीडीएल के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।
आईएनवीएआर एंटी-टैंक मिसाइलों की खरीद से भारतीय सेना की बख्तरबंद रेजिमेंटों में तैनात मुख्य टैंक टी-90 की प्रभावशीलता और मारक-क्षमता दोनों में निर्णायक सुधार होगा। यह उच्च-सटीकता वाला लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल कठिन लक्ष्यों को भेदने और विषम परिस्थितियों में सटीक लक्ष्यनिशान सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके परिणामस्वरूप मशीनीकृत अभियानों की गतिशीलता, लक्ष्य संभालने की दक्षता और रणनैतिक विकल्प बढ़ेंगे, जिससे युद्धक्षेत्र पर भारतीय रक्षा बलों को काफी परिचालन लाभ प्राप्त होगा।
यह खरीद रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल घरेलू उद्योगों द्वारा उन्नत प्रौद्योगिकियों के विकास को प्रोत्साहित करती है, बल्कि रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की मौजूदा विशेषज्ञता का लाभ उठाकर भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के सरकार के संकल्प को भी उजागर करती है।
***
पीके/केसी/एनके/एसएस
(Release ID: 2189803)
Visitor Counter : 79