पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के छात्रों के पहले दल के साथ बातचीत की


गोवा और उत्तराखंड के छात्र अष्टलक्ष्मी दर्शन के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की

अष्टलक्ष्मी दर्शन एक युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम है जिसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में देश के युवाओं के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए तैयार किया गया है

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया

Posted On: 12 NOV 2025 6:21PM by PIB Delhi

केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों के पहले दल के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। इस सत्र में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास सचिव, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास संयुक्त सचिव और राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के कार्यवाहक कुलपति और कुलसचिव भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उद्घाटन संस्करण में 39 छात्र शामिल हुए। इनमें से 19 गोवा से और 20 उत्तराखंड से थे। यह पहले दल के रूप में अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय और राजीव गांधी विश्वविद्यालय इनकी मेजबानी कर रहा है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) और पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) द्वारा आयोजित और वित्तपोषित अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच संपर्क को मजबूत करना, अंतर-क्षेत्रीय समझ को बढ़ावा देना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" पहल के दृष्टिकोण के अनुरूप सांस्कृतिक सराहना को बढ़ावा देना है। इस आदान-प्रदान कार्यक्रम में 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 40 बैचों में 1280 छात्र शामिल हैं। ये सभी पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम की संकल्पना करते समय लड़के और लड़कियों की समान भागीदारी सुनिश्चित करना सरकार का संकल्प था। यह  समावेशिता और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने अष्टलक्ष्मी दर्शन को एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत एक विशिष्ट सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान पहल बताया। इसका उद्देश्य देश और आठ पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं के बीच भावनात्मक और सांस्कृतिक बंधन को मज़बूत करना है। यह कार्यक्रम छात्रों को क्षेत्र की भाषाओं, परंपराओं, पर्यावरण और सामुदायिक जीवन को अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है। इससे उन्हें देश की संपूर्ण विविधता और एकता को अनुभव करने में मदद मिलती है।

ज़ीरो घाटी की अपनी हालिया यात्रा पर इसके शांत आकर्षण का उल्लेख करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि ऐसा लगा जैसे "समय इतना धीमा हो गया हो कि आप धरती की आवाज़ सुन सकें।" छात्रों ने भी घाटी और ईटानगर की अपनी यात्राओं पर मिलते-जुलते अनुभव साझा किए।

केंद्रीय मंत्री ने कई छात्रों के साथ उनके अनुभवों पर बातचीत की। उन्होंने उत्तराखंड की सौम्या बिष्ट से पूछा कि क्या वह अगली बार अपने परिवार या दोस्तों को अरुणाचल प्रदेश लाएँगी। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, दोनों को लाएँगी। गोवा की रुचा परब के साथ विपरीत जलवायु के बारे में बात करते हुए, उन्होंने थोड़ी देर के लिए मराठी में बातचीत की। इसने छात्रों को आश्चर्यचकित कर दिया। गोवा की दीपानी ने जीरो घाटी में अपने अनुभव को बेहद सकारात्मक और यादगार बताया।

हल्द्वानी के अविरल ने देश की विविध संस्कृति और विरासत पर विचार व्यक्त किए। केंद्रीय मंत्री महोदय ने कहा की यह इस पीढ़ी की ज़िम्मेदारी है कि वह इस भावना को अगली पीढ़ी तक पहुँचाए। नवनीत रावत ने व्याख्यानों के साथ-साथ और अधिक क्षेत्रीय दौरे करने का सुझाव दिया। जबकि इवांगेलिन मेनोका ने कहा कि भविष्य के समूह अधिक विविध अनुभव के लिए अरुणाचल प्रदेश की अन्य जनजातियों और जीवन शैलियों को भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

अरुणाचल प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय के छात्रों में एक माई भारत पुरस्कार विजेता (2023-24) भी शामिल है। उन्होंने ने भी गोवा और उत्तराखंड के प्रतिभागियों के साथ बातचीत के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने इसे विचारों और मित्रता का एक मूल्यवान आदान-प्रदान बताया।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समापन भाषण में छात्रों के उत्साह की सराहना की और उन्हें अपने अनुभवों को व्यापक रूप से साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की आप अष्टलक्ष्मी दर्शन यात्रा के पहले दल के छात्र हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के विजन के पथप्रदर्शक हैं। इस अनुभव को अपने साथ रखें, इन मित्रताओं को जीवित रखें और एकता तथा समझ के दूत बने रहें।"

उन्होंने प्रतिभागियों से अपने परिवारों और दोस्तों को अरुणाचल प्रदेश के लोगों, परंपराओं और सुंदरता के बारे में बताने का आग्रह किया और उन्हें याद दिलाया कि पूर्वोत्तर को केवल पर्यटकों की ही नहीं, बल्कि ऐसे दोस्तों की भी ज़रूरत है जो इसकी संस्कृति को समझें और उसका जश्न मनाएँ।

अष्टलक्ष्मी दर्शन आदान-प्रदान कार्यक्रम सांस्कृतिक एकीकरण, युवा जुड़ाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के सार और "विकसित भारत 2047" के साझा दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है।

***

पीके/ केसी/ एसके/डीके


(Release ID: 2189372) Visitor Counter : 20
Read this release in: English , Urdu