इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विश्व के सामने कृत्रिम बुद्धिमता-संचालित ऊर्जा समाधान प्रदर्शित करने के लिए नवप्रवर्तकों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है; आगामी केसबुक के लिए 21 नवंबर 2025 तक सारांश प्रस्तुत करें


दिसंबर 2025 तक अध्याय प्रस्तुत करना; केसबुक ऊर्जा उत्पादन, वितरण और उपभोग में चुनौतियों का समाधान करने में कृत्रिम बुद्धिमता-के वास्तविक-विश्व प्रभाव को उजागर करेगी

केसबुक ऊर्जा में वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमता नवाचारों को प्रदर्शित करेगी और सहयोग को बढ़ावा देगी; भारत-कृत्रिम बुद्धिमता  प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 में प्रदर्शित होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है

Posted On: 12 NOV 2025 7:14PM by PIB Delhi

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत, इंडियाएआई मिशन ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के सहयोग से, ऊर्जा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वास्तविक-विश्व प्रभाव पर आगामी केसबुक के लिए सार-संक्षेप हेतु एक वैश्विक आह्वान की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य आईईए की वैश्विक विशेषज्ञता और विश्लेषणात्मक ढाँचे का लाभ उठाना है, साथ ही वैश्विक दक्षिण के सतत ऊर्जा लक्ष्यों के अनुरूप ज़िम्मेदार, समावेशी और प्रभावशाली कृत्रिम बुद्धिमता अपनाने को बढ़ावा देने के इंडियाएआई मिशन के दृष्टिकोण का समर्थन करना है।

इंडियाएआई और आईईए द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इस केसबुक का उद्देश्य नवप्रवर्तकों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों को नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के समक्ष अपने एआई-संचालित ऊर्जा समाधानों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करना है। यह केसबुक  ज्ञान को साझा करने के भंडार के रूप में कार्य करेगी, जो इंडियाएआई मिशन और भारत सरकार के सतत ऊर्जा भविष्य के रोडमैप के अनुरूप, विभिन्न क्षेत्रों और देशों के बीच सहयोग को सक्षम बनाएगी।

शोधकर्ताओं, नवप्रवर्तकों, चिकित्सकों और डोमेन विशेषज्ञों जिन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में सफल, स्केलेबल और प्रभावशाली एआई समाधान लागू किए हैं, को 21 नवंबर, 2025 तक अपने सार (अधिकतम 200 शब्द) प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

महत्वपूर्ण तिथियां

सार प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 21 नवंबर 2025

अध्यायों का प्रारूपण: दिसंबर 2025

भारत-एआई इम्पैक्ट समिट, 2026 में केसबुक का विमोचन: 19-20 फरवरी 2026

प्रश्नों या स्पष्टीकरण के लिए, आवेदक fellow3.gpai-india@meity.gov.in पर विषय पंक्ति का उपयोग करके लिख सकते हैं: “ऊर्जा में एआई - प्रश्न - [लेखक का नाम]”।

चयनित प्रविष्टियों को केसबुक के लक्ष्यों के अनुरूप एक अध्याय (800 शब्द) लिखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसका अनावरण नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में किया जाएगा। विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिशानिर्देश और आवेदन पत्र https://impact.indiaai.gov.in/events/iea पर उपलब्ध हैं।

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के बारे में

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) 1974 में स्थापित एक पेरिस स्थित स्वायत्त अंतर-सरकारी संगठन है, जो वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र पर नीतिगत सिफारिशें, विश्लेषण और आँकड़े प्रदान करता है। आईईए के 32 सदस्य देश और 13 सहयोगी देश वैश्विक ऊर्जा माँग का 75% प्रतिनिधित्व करते हैं।

***

पीके/केसी/एनकेएस/ डीके
 


(Release ID: 2189364) Visitor Counter : 42
Read this release in: English , Urdu , Malayalam