संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने उत्तर-पूर्व लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत मेघालय राज्य के शिलांग शहर और पूर्वी खासी हिल्स जिले में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया

Posted On: 11 NOV 2025 11:54AM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सितंबर 2025 में मेघालय राज्य के शिलांग शहर और पूर्वी खासी हिल्स जिले में व्यापक शहर मार्गों को कवर करते हुए उत्तर-पूर्व (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) निष्कर्ष जारी किए हैं। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता की देखरेख में आयोजित ड्राइव परीक्षणों को विविध उपयोग वाले वातावरणों- शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों आदि में वास्तविक दुनिया के मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन को दर्ज करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

ट्राई की टीमों ने 1 सितंबर 2025 से 5 सितंबर 2025 के बीच मेघालय राज्य के शिलांग शहर और पूर्वी खासी हिल्स जिले में विस्तृत परीक्षण किए जिसमें 269.4 किलोमीटर का सिटी ड्राइव टेस्ट, 9 हॉटस्पॉट लोकेशन और 1.6 किलोमीटर का पैदल परीक्षण शामिल था। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4 जी और 5जी शामिल थे जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। आईडीटी के निष्कर्षों से सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पहले ही अवगत करा दिया गया है।

मूल्यांकन के प्रमुख मानदंड:

क) वॉयस सेवाएं : कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, भाषण गुणवत्ता (एमओएस), कवरेज।

ख) डेटा सेवाएं : डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, विलंबता, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग में विलंब।

शिलांग शहर और पूर्वी खासी हिल्स जिले तथा आसपास के क्षेत्रों में समग्र मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन का सारांश नीचे दिया गया है:

कॉल सेटअप सफलता दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 96.34 प्रतिशत, 73.63 प्रतिशत, 99.12 प्रतिशत और 80.20 प्रतिशत है।

ड्रॉप कॉल दर- एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 2.46 प्रतिशत, 12.19 प्रतिशत, 0.89 प्रतिशत और 3.49 प्रतिशत है।

5जी डेटा सेवाओं ने शहरी क्षेत्रों में अधिकतम औसत डाउनलोड गति 157.15 एमबीपीएस तथा अधिकतम औसत अपलोड गति 10.89 एमबीपीएस प्रदान की।

शिलांग शहर और पूर्वी खासी हिल्स जिले में किए गए मूल्यांकन में जोराबाट, बिरनीहाट, उमराई, उमरेव, भोरियम्बोंग, उमियम, किरदेमखला, मावकडोक, चेरापूंजी और मावसिनराम आदि क्षेत्र शामिल थे। ट्राई ने (i) प्रशासनिक ब्लॉक मेघालय विधान सभा, (ii) एलिफेंट फॉल्स शिलांग, (iii) आईआईएम शिलांग नई बिल्डिंग एडमिन ब्लॉक, (iv) आईएसबीटी शिलांग मावलाई-मावियोंग, (v) मावफलांग पवित्र वन, (vi) मावसमाई गुफा चेरापूंजी, (vii) पुलिस बाज़ार, (viii) सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल चेरापूंजी, (ix) उमियम झील में अचल स्थिति में परीक्षण के माध्यम से और (i) सिविल अस्पताल लाचुमियर, शिलांग, (ii) मेघालय विधान सभा और (iii) वार्ड्स झील में वॉक-टेस्ट के माध्यम से वास्तविक दुनिया की स्थितियों का मूल्यांकन किया ।

प्रमुख क्यूओएस मापदंडों पर प्रदर्शन:

सारांश-वॉयस सेवाएं

कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 96.34 प्रतिशत, 73.63 प्रतिशत, 99.12 प्रतिशत और 80.20 प्रतिशत है।

कॉल सेटअप समय: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में कॉल सेटअप समय क्रमशः 2.53, 2.81, 0.97 और 2.08 सेकंड है।

ड्रॉप कॉल दर: ​​एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 2.46 प्रतिशत, 12.19 प्रतिशत, 0.89 प्रतिशत और 3.49 प्रतिशत है।

कॉल साइलेंस/म्यूट दर: पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (5जी/4जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 7.12 प्रतिशत, 1.30 प्रतिशत, 8.70 प्रतिशत और 3.26 प्रतिशत है।

औसत राय स्कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसतन एमओएस क्रमशः 3.93, 2.97, 3.68 और 4.51 है।

 

 

सारांश-डेटा सेवाएं

डेटा डाउनलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 55.11 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 0.98 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 157.15 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 17.32 एमबीपीएस है।

डेटा अपलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत अपलोड गति 7.62 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 2.39 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 10.89 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 6.84 एमबीपीएस है।

विलंब (समग्र): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की 50वीं प्रतिशत विलंबता क्रमशः 28.80 एमएस, 82.00 एमएस, 20.85 एमएस और 46.35 एमएस है।

 

डेटा प्रदर्शन - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में):

एयरटेल- 4जी डी/एल: 23.81 4जी यू/एल: 6.21

5जी डी/एल: 136.70 5जी यू/एल: 14.56

बीएसएनएल- 4जी डी/एल: 0.86 4जी यू/एल: 2.51

आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 18.38 4जी यू/एल: 2.23

5जी डी/एल: 204.70 5जी यू/एल: 14.53

वीआईएल- 4जी डी/एल: 20.48 4जी यू/एल: 7.03

नोट- डी/एल डाउनलोड गति, यू/एल अपलोड गति


सीएसएसआर: कॉल सेटअप सफलता दर (प्रतिशत में), सीएसटी: कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर: ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एलओएस: औसत राय स्कोर

ये परीक्षण वास्तविक समय में ट्राई की ओर से सुझाए गए उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री कौशिक मुखर्जी, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता) ट्राई से ईमेल: adv.kolkata@trai.gov.in या फ़ोन नंबर +91-33-22361401 पर संपर्क किया जा सकता है।

***

पीके/केसी/केके/एचबी


(Release ID: 2188790) Visitor Counter : 73