विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) में विशेष अभियान 5.0 सफलतापूर्वक संपन्न
Posted On:
10 NOV 2025 3:10PM by PIB Delhi
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने अपने स्वायत्त निकाय, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और दो सार्वजनिक उपक्रमों, अर्थात् राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) और सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के साथ मिलकर, डीएसआईआर सचिव डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी के सक्रिय मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक संचालन किया। डीएसआईआर सचिव और सीएसआईआर महानिदेशक ने डीएसआईआर और उसके संगठनों, अर्थात् सीएसआईआर, सीईएल और एनआरडीसी में स्वच्छता शपथ के साथ इस अभियान की शुरुआत की।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने समय-समय पर अभियान की प्रगति की समीक्षा की।



अभियान के दौरान डीएसआईआर और उसके संगठनों, यानी सीएसआईआर और देश भर में स्थित उसकी प्रयोगशालाओं, सीईएल और एनआरडीसी में कुल 146 स्वच्छता अभियान चलाए गए, जिनमें अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। अभियान के दौरान स्वच्छ और हरित भारत के व्यापक उद्देश्य के साथ व्यापक रूप से वृक्षारोपण अभियान भी चलाए गए।





युवा छात्रों के बीच दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, डीएसआईआर ने नई दिल्ली के बेगमपुर, एमएमटीसी कॉलोनी स्थित सर्वोदय विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वच्छता के विषय पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए। डीएसआईआर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा युवा छात्रों को स्वच्छता पर प्रेरक भाषण दिए गए और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के एक भाग के रूप में उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित की गईं। छात्रों का उत्साह स्वच्छता पर उनके मंचन प्रदर्शनों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के सचिव के सक्रिय नेतृत्व और डीएसआईआर के संयुक्त सचिव की गहन निगरानी में इस अभियान के दौरान उपलब्धियां पिछले अभियानों की तुलना में कहीं अधिक रहीं, जो विशेष अभियान 5.0 के नोडल अधिकारी हैं। विशेष अभियान 5.0 अवधि (2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक) के दौरान स्क्रैप के निपटान, लंबित लोक शिकायतों के मामलों को कम करने और कार्यालय परिसर में और उसके आसपास समग्र स्वच्छता बढ़ाने के साथ-साथ विभाग और उसके संगठनों में कार्य के वातावरण में सुधार पर विशेष ध्यान दिया गया। परिणामस्वरूप, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने स्क्रैप के निपटान, लंबित लोक शिकायतों, अपीलों और रिकॉर्ड प्रबंधन के 100 प्रतिशत लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है।
अभियान के तहत 9,400 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई, 6180 भौतिक फाइलों को हटाया गया, 146 स्वच्छता अभियान चलाए गए, स्क्रैप निपटान से कुल 1,50,81,595/- रुपये (एक करोड़ पचास लाख इक्यासी हजार पांच सौ पंचानवे रुपये) का राजस्व प्राप्त हुआ तथा स्क्रैप निपटान और फाइलों को हटाकर कुल 30,580 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया।
पहले के अभियानों की तरह, डीएसआईआर विशेष अभियान 5.0 के दौरान कुछ उल्लेखनीय सर्वोत्तम प्रणालियों को प्रस्तुत करने में सक्षम था, जैसे
- स्टील स्लैग रोड- इस तकनीक में, स्टील स्क्रैप का उपयोग सड़क निर्माण के लिए कचरे को धन में बदलने वाले एक स्थायी हरित इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में किया गया है। इस तकनीक को डीएसआईआर के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय, सीएसआईआर-सीआरआरआई, नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है।
- एक अन्य तकनीक रोगजनक जैव-चिकित्सा अपशिष्ट को मूल्यवर्धित मृदा योजकों में परिवर्तित करती है। इस तकनीक को डीएसआईआर के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय, सीएसआईआर-एनआईआईएसटी, तिरुवनंतपुरम द्वारा विकसित किया गया है।
- एनारोबिक गैस लिफ्ट रिएक्टर: डीएसआईआर के तहत एक स्वायत्त निकाय सीएसआईआर-आईआईसीटी, हैदराबाद द्वारा विकसित, पेटेंट और व्यावसायीकृत एक उच्च दर वाली जैव-मीथेनेशन तकनीक को सब्जी मंडी हैदराबाद में स्थापित किया गया है।
- साइबर स्वच्छता संबंधी क्रियाकलाप के रूप में, विशेष अभियान 5.0 के दौरान साइबर सुरक्षा टीम द्वारा डीएसआईआर में 70 डेस्कटॉप कंप्यूटरों का निरीक्षण किया गया और अस्थायी फाइलों को हटाकर 37 जीबी स्थान और कैश-डेटा से 6.5 जीबी स्थान मुक्त किया गया, जिससे सिस्टम का प्रदर्शन बढ़ा और डिजिटल स्वच्छता को मजबूती मिली।

(स्टील स्लैग रोड) (पैथोजेनिक जैव-चिकित्सा अपशिष्ट का रूपांतरण)


(एनारोबिक गैस लिफ्ट रिएक्टर) (साइबर स्वच्छता अभ्यास निरीक्षण)
भविष्य की ओर देखते हुए, डीएसआईआर शून्य लंबित मामलों, प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण में क्रमिक वृद्धि और अपने हितधारकों के समग्र सेवा वितरण के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष अभियान 5.0 का प्रभाव और प्रयास एक सतत प्रक्रिया होगी और आने वाले महीनों में भी यह गति बनी रहेगी।
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2188413)
Visitor Counter : 50