विद्युत मंत्रालय
एनएचपीसी ने मनाया 51वाँ स्थापना दिवस
Posted On:
08 NOV 2025 6:52PM by PIB Delhi
सरकार का एक "नवरत्न" उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड ने 7 नवंबर 2025 को अपने गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने और अपने 51वें स्थापना दिवस का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाया। एनएचपीसी के फरीदाबाद स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय के साथ-साथ इसके सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, विधुत स्टेशनों और परियोजनाओं में भव्य समारोह आयोजित किए गए। इस अवसर पर कॉर्पोरेट कार्यालय फरीदाबाद में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने भारतीय डाक द्वारा एनएचपीसी पर जारी "कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प" का विमोचन किया। मुख्य अतिथि ने एनएचपीसी की गौरवशाली 50 वर्षों की यात्रा और प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाती "उपलब्धि पुस्तिका" का भी विमोचन किया।
एनएचपीसी के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर 7 नवंबर 2025 को कॉर्पोरेट कार्यालय फरीदाबाद में आयोजित समारोह में दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री सचिन किशोर, एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता, एनएचपीसी के निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी और स्वतंत्र निदेशकगण शामिल थे।
इससे पहले माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल और हरियाणा परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री सचिन किशोर का एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता ने पौधा और शॉल भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय विद्युत, आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री सचिन किशोर, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल, निदेशक (परियोजनाएं) श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) श्री सुप्रकाश अधिकारी, निदेशक (वित्त) श्री महेश शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री संतोष कुमार और एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशकों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस समारोह में विद्युत मंत्रालय, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के वरिष्ठ अधिकारी, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा निदेशक, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों/विभागों के प्रतिनिधि, एनएचपीसी के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एनएचपीसी की स्थापना के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग ने एनएचपीसी के 12 प्रतिष्ठित बांधों और बैराजों को दर्शाते हुए एक कस्टमाइज़्ड "माई स्टैम्प" जारी किया। ये संरचनाएँ इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के उल्लेखनीय उदाहरण हैं और राष्ट्र के लिए जलविद्युत के दोहन में एनएचपीसी की विशेषज्ञता का प्रतीक हैं।
पिछले 50 वर्षों में एनएचपीसी की उपलब्धियों को दर्शाती उपलब्धि पुस्तिका, आकर्षक तस्वीरों के माध्यम से संगठन के समृद्ध इतिहास, उल्लेखनीय उपलब्धियों, तकनीकी उत्कृष्टता और 1975 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक राष्ट्र निर्माण के प्रति पाँच दशकों की अटूट प्रतिबद्धता को खूबसूरती से दर्शाती है।
माननीय मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए एनएचपीसी को उसके 51वें स्थापना दिवस और उसकी स्वर्णिम यात्रा के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अपनी उल्लेखनीय प्रगति के पाँच दशकों के दौरान, जलविद्युत के क्षेत्र में एनएचपीसी का असाधारण योगदान पूरे राष्ट्र के लिए गर्व की बात रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने राष्ट्र से वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एनएचपीसी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए एनएचपीसी को अपनी विद्युत उत्पादन प्रक्रियाओं में नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करना होगा और तकनीकी नवाचारों को अपनाना होगा। माननीय मंत्री ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में, एनएचपीसी हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई नए आयाम जोड़ेगी और भारत को विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देगी।
इस अवसर पर माननीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपाद नाइक ने एनएचपीसी के 50 वर्ष पूरे होने और इसके 51वें स्थापना दिवस पर अपना वीडियो संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में एनएचपीसी परिवार के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पचास वर्षों की यात्रा केवल कैलेंडर पर एक संख्या नहीं है, बल्कि समर्पण और उत्कृष्टता की एक प्रेरक कहानी है। 1975 में एक पहल के रूप में शुरू हुई यह कंपनी आज भारत की अग्रणी जलविद्युत और हरित ऊर्जा कंपनी बन गई है। यह उपलब्धि एनएचपीसी की विशेषज्ञता, निष्ठा और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाती है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सचिव (विद्युत) श्री पंकज अग्रवाल ने एनएचपीसी के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी और कहा कि यह गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एनएचपीसी को जलविद्युत क्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। जलविद्युत विकास में अपनी निरंतर उत्कृष्टता और नेतृत्व के माध्यम से, एनएचपीसी निस्संदेह इन जिम्मेदारियों को पूरा करेगी और एक विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में एनएचपीसी के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने माननीय केंद्रीय विद्युत, आवास और शहरी कार्य मंत्री के प्रति उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने एनएचपीसी को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विद्युत मंत्रालय को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गर्व, चिंतन और प्रेरणा का दिन है। एनएचपीसी एक ऐसा संगठन है जिसने पिछले पचास स्वर्णिम वर्षों में न केवल भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी निरंतर योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्होंने पिछले पाँच दशकों में एनएचपीसी की यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग ने संगठन को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक और संगीतकार श्री आनंद राज आनंद और प्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री संकेत भोसले ने अपने संगीत और हास्य अभिनय से दर्शकों का मनमोहक प्रदर्शन किया।
इससे पहले एनएचपीसी कॉर्पोरेट कार्यालय फरीदाबाद में एक पुरस्कार और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएचपीसी के सीएमडी श्री भूपेंद्र गुप्ता द्वारा एनएचपीसी ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर सीएमडी श्री भूपेंद्र गुप्ता और श्रीमती शिखा गुप्ता के साथ-साथ निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल और श्रीमती मोना लाल, निदेशक (परियोजनाएं) श्री संजय कुमार सिंह और श्रीमती भी उपस्थित थीं। गरिमा सिंह, श्री सुप्रकाश अधिकारी, निदेशक (तकनीकी) और श्रीमती सोमा अधिकारी, श्री महेश शर्मा, निदेशक (वित्त) और श्रीमती रिंकू शर्मा तथा श्री संतोष कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम गीत गाया गया। तत्पश्चात वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनएचपीसी के कर्मचारियों ने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और निदेशकों के साथ नई दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव वेब लिंक के माध्यम से सुना।
समारोह के दौरान "एनएचपीसी पुरस्कार योजना 2024-25" के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना, अनुकरणीय प्रतिबद्धता, एनएचपीसी स्टार और कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टार छात्र आदि श्रेणियां शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा निदेशकों द्वारा विभिन्न विभागीय प्रकाशनों का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में एनएचपीसी कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*****
पीके/केसी/एसके/एसएस
(Release ID: 2187866)
Visitor Counter : 23