विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल ने विधि एवं न्याय के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए विधायी विभाग के सचिव के साथ बैठक की

Posted On: 07 NOV 2025 1:09PM by PIB Delhi




 

ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय (एमओजे) के निम्नलिखित प्रतिनिधियों ने ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारियों के साथ, 6 नवंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे शास्त्री भवन, नई दिल्ली में, विधि और न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग के सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

  1. श्री डेविड मेयर, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रमुख, एमओजे।
  2. सुश्री क्रिस्टीना सोपर, अंतर्राष्ट्रीय कानून नियम प्रमुख, एमओजे।
  3. श्री पॉल स्कॉट, कानूनी सेवाएं वरिष्ठ नीति सलाहकार, एमओजे।
  4. सुश्री बारबोरा सिंडारोवा, अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता वरिष्ठ नीति सलाहकार, एमओजे।

इस बैठक में, दोनों पक्षों ने विधि एवं न्याय के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर व्यापक चर्चा की और जीवन को आसान बनाने की पहल, अप्रचलित कानूनों को खत्म करने, न्यायाधिकरण प्रणाली, लैंगिक न्याय और विधायी प्रारूपण के क्षेत्र में दोनों देशों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया।

दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के पहलुओं पर भी चर्चा की।

भारत और ब्रिटेन ने बैठक में कानून और न्याय के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

***

पीके/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2187290) Visitor Counter : 52
Read this release in: English , Urdu , Tamil