नीति आयोग
नीति आयोग ने सभी लंबित मामलों के निपटान और प्रमुख स्वच्छता पहलों के साथ विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक समापन किया
Posted On:
06 NOV 2025 4:15PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यों में लंबित मामलों को कम से कम करने के दृष्टिकोण और अभियान से प्रेरणा लेते हुए, नीति आयोग ने सफलतापूर्वक 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान 5.0 चलाया। इस अभियान में लंबित मामलों के समय पर निपटान, प्रभावी स्थान प्रबंधन और नीति आयोग के सभी कार्यालयों में स्वच्छ, हरित और कुशल कार्य वातावरण के निर्माण पर विशेष बल दिया गया।
यह अभियान प्रारंभिक और कार्यान्वयन दो अलग-अलग चरणों में चलाया गया। यह कुशल शासन और लोक सेवा के प्रति नीति आयोग की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 15 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित प्रारंभिक चरण के दौरान, नीति आयोग ने समीक्षा के लिए 2,353 फाइलों, तीन लंबित लोक शिकायत याचिकाओं और छह संसदीय आश्वासनों की पहचान की, साथ ही ऐसे कार्यालय स्थलों की भी पहचान की गई जहां स्वच्छता और बेहतर स्थान प्रबंधन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इन गतिविधियों से 2 अक्टूबर, 2025 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विशेष अभियान 5.0 के सफल कार्यान्वयन की नींव रखी गई।
2 से 31 अक्टूबर 2025 तक के कार्यान्वयन चरण में, नीति आयोग ने तीनों लंबित लोक शिकायत याचिकाओं और चार संसदीय आश्वासनों का शत-प्रतिशत निपटान सुनिश्चित करके उल्लेखनीय प्रगति हासिल की। कुल 2,353 फाइलों की समीक्षा की गई और 2,111 फाइलों को हटा दिया गया। कार्यालय स्थलों, बाहरी परिसरों, रिकॉर्ड रूम और विभागीय कैंटीन में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाए गए। फाइलों की छंटाई और कबाड़ के निपटान के माध्यम से लगभग 215 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली हुआ है। इससे कार्यस्थल अधिक व्यवस्थित और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी बन गया है। इस अभियान के परिणामस्वरूप कबाड़ के निपटान से 23,916 रुपये की आय भी हुई, यह इस पहल के ठोस परिणामों को दर्शाता है।
विशेष अभियान 5.0 को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक नीति आयोग में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 द्वारा और भी संवर्धित किया गया। इस पहल के तहत, वरिष्ठ अधिकारियों ने पुराने अभिलेखों की समीक्षा, छंटाई और डिजिटलीकरण के साथ-साथ कबाड़ के निपटान पर विशेष बल देते हुए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियों और कर्मचारियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करने और स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों की एक श्रृंखला भी आयोजित की गई। स्वच्छता और रखरखाव के उच्च मानकों को सुनिश्चित करते हुए, विभागीय कैंटीन सहित कार्यालय के विभिन्न अनुभागों में गहन सफाई अभियान चलाए गए।
इस अभियान के एक भाग के रूप में, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन के. बेरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता एवं सुशासन के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की। शपथ समारोह के बाद, नीति आयोग के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम के संयुक्त नेतृत्व में परिसर-व्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इन सभी प्रयासों के माध्यम से, नीति आयोग ने शासन में जवाबदेही, दक्षता और स्थिरता का वातावरण बनाकर माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता, सेवा और संकल्प से सिद्धि के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
BQDV.jpg)
9TKT.jpg)
BXW6.jpg)
4UKY.jpg)

***
पीके/केसी/वीके/केके
(Release ID: 2187071)
Visitor Counter : 31