रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशेष अभियान 5.0 - रक्षा विभाग ने देश भर में 5,377 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया

Posted On: 03 NOV 2025 3:22PM by PIB Delhi

रक्षा विभाग (डीओडी) ने तैयारी चरण (15-30 सितंबर, 2025) और कार्यान्वयन चरण (02-31 अक्टूबर, 2025) सहित विशेष अभियान 5.0 सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। विभाग ने देश भर में विभिन्न अधीनस्थ और संबद्ध कार्यालयों में 5,377 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए।

रक्षा विभाग ने विभिन्न मानदंडों पर सभी निर्धारित लक्ष्यों का शत-प्रतिशत निपटान कर लिया है। सांसदों/अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लंबित संदर्भों और सीपीजीआरएएमएस पर जन शिकायतों का समाधान किया गया है, जिसमें 25 नियमों/प्रक्रियाओं का सरलीकरण भी शामिल है। 59,561 वास्‍तविक फाइलों की समीक्षा की गई है, जिनमें से 11,401 फाइलों को हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, विभाग ने पुराने कार्यालय/आईटी उपकरणों का निपटान करके 10.01 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। इस अभियान के परिणामस्वरूप 57,648 वर्ग फुट जगह की सफाई हुई है और एक व्यवस्थित और साफ-सुथरा कार्यस्थल बना है।

अभियान के दौरान, कई उपलब्धियां अर्जित की गईं। छावनियों ने सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत "कम करें, पुनः उपयोग करें और पुनर्चक्रण करें" के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया। बैरकपुर छावनी बोर्ड ने अपने कार्यालय परिसर के भीतर एक कूड़ाघर को बैरकपुर हेरिटेज ग्रोव में बदल दिया है - जो 2,500 वर्ग फुट में फैला एक जीवंत गुलाब उद्यान है। इसी प्रकार, सिकंदराबाद छावनी बोर्ड ने "वेस्ट टू वंडर पार्क" की शुरुआत की है, जहां बेकार पड़ी सामग्री को आकर्षक कला प्रतिष्ठानों और कार्यात्मक पार्क तत्वों में बदल दिया गया है। अभियान के एक भाग के रूप में, दिल्ली छावनी बोर्ड ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर स्मार्ट (स्वच्छता निगरानी और स्वचालित रिपोर्टिंग टूल) को लागू किया। सीमा सड़क संगठन ने 51 आरसीसी/50टीएफ/प्रोजेक्ट हिमांक में लुकुंग-चार्टसे रोड के लिए "जियो ग्रिड" का उपयोग करते हुए एक नई निर्माण पद्धति तैयार की है। दार्जिलिंग स्थित हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान ने भी पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत एक व्यापक सौर जल तापन प्रणाली लागू की है, जिसके तहत इसके परिसर में 52 सौर जल हीटर स्थापित किए गए हैं।

अखिल भारतीय स्वच्छता अभियान रक्षा लेखा महानियंत्रक, सीमा सड़क संगठन, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय, राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय, भारतीय तटरक्षक बल, सैनिक स्कूल सोसायटी, कैंटीन स्टोर्स विभाग, छावनी के साथ-साथ नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी, राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान, दिरांग (अरुणाचल प्रदेश), जवाहर पर्वतारोहण एवं शीतकालीन खेल संस्थान, पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) और हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग सहित विभिन्न संगठनों/संबद्ध कार्यालयों में चलाया गया।

***

पीके/केसी/एसकेजे/एमपी


(Release ID: 2185876) Visitor Counter : 62
Read this release in: English , Urdu