वित्त मंत्रालय 
                
                
                
                
                
                    
                    
                        सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) ने विशेष अभियान 5.0 के दौरान सफलतापूर्वक भाग लिया और सभी लक्षित मानदंड हासिल किए
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                03 NOV 2025 2:58PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) ने विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक समापन किया और इसके लिए निर्धारित सभी मापदंडों पर उपलब्धियां प्राप्त कीं।
दो चरणों में आयोजित विशेष अभियान 5.0 का प्रारंभिक चरण (16 सितंबर से 30 सितंबर , 2025) और कार्यान्वयन चरण (1 से 31 अक्टूबर, 2025) लंबित मामलों के प्रभावी निपटान, कार्यालय की स्वच्छता, स्थान प्रबंधन और कार्य के समग्र वातावरण में सुधार पर केंद्रित था।
विशेष अभियान 5.0 के दौरान, डीपीई ने निम्नलिखित प्रमुख परिणाम प्राप्त किए: -
	- सभी चिन्हित लंबित मामलों को घटाकर 'शून्य' कर दिया गया, जो डीपीई के समय पर निपटान पर फोकस को दर्शाता है।
 
	- सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक 14 में स्थित 1-सीटीयू स्थल की पहचान की गई और तत्पश्चात उसका सौंदर्यीकरण किया गया।
 
	- कुल 550 फाइलों की समीक्षा की गई और उन्हें हटाया गया, जिससे बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन और स्थान अनुकूलन सुनिश्चित हुआ।
 
	- डीपीई ने 180 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली कराया।
 
	- X.com (एक्स.कॉम) पर चार सोशल मीडिया पोस्ट किए गए, जिनमें 24 अक्टूबर, 2025 को डीपीई सचिव द्वारा कार्यालय का निरीक्षण भी शामिल था।
 
	- ई-कचरा प्रबंधन पर गठित एक समिति ने निपटान हेतु 45 अनुपयोगी वस्तुओं (एआईओ, प्रिंटर और डेस्कटॉप सहित) की पहचान की। न्यूनतम अपेक्षित मूल्य 31,700.00 रुपये के सापेक्ष एमएसटीसी ई-नीलामी के माध्यम से कुल 94,501.00 रुपये प्राप्त हुए।
 
	- डीपीई सचिव ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड, तीसरे और चौथे तल पर स्थित कार्यालय परिसर का जायजा लिया।
 
	- नोडल अधिकारी ने 24 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया।
 
	- डीपीई परिसर में सर्वोत्तम तौर-तरीकों के हिस्से के रूप में प्रत्येक मंजिल पर बैठने के लिए आरामदायक सुविधा और पुष्प सज्जा के साथ आकर्षक प्रतीक्षा क्षेत्र बनाए गए, जिससे आगंतुकों और कर्मचारियों के लिए स्वागतयोग्य और पेशेवर वातावरण उपलब्ध हुआ।
 
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसके
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2185858)
                Visitor Counter : 51