विधि एवं न्याय मंत्रालय
विधायी विभाग में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” पर कार्यशाला का आयोजन
Posted On:
29 OCT 2025 9:24PM by PIB Delhi
विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, विधायी विभाग ने 29 अक्टूबर, 2025 को "राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा" पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सचिव डॉ. राजीव मणि ने की। इस अवसर पर श्री आर.के. पटनायक, अतिरिक्त सचिव एवं नोडल अधिकारी, डॉ. मनोज कुमार, अतिरिक्त सचिव, डॉ. के.वी. कुमार, अतिरिक्त सचिव तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस सत्र का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के विशेषज्ञों द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में साइबर सुरक्षा, डेटा संरक्षण, पासवर्ड प्रबंधन, फिशिंग ईमेल की पहचान तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार से संबंधित बेहतर तरीकों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। एनआईसी के विशेषज्ञों ने साइबर स्वच्छता बनाए रखने के व्यावहारिक सुझाव साझा किए और प्रतिभागियों को डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम उपकरणों और उपायों के बारे में जानकारी दी। बड़ी संख्या में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने दैनिक आधिकारिक कार्यों में साइबर स्वच्छता के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। यह पहल विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने और विभाग में साइबर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला का सफल आयोजन श्री आर.के. पटनायक, अतिरिक्त सचिव एवं विशेष अभियान 5.0 के नोडल अधिकारी, श्रीमती राखी विश्वास, अवर सचिव, श्री प्रशांत भारद्वाज, अनुभाग अधिकारी तथा विधायी विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
***
पीके/केसी/पीकेपी
(Release ID: 2184034)
Visitor Counter : 18