सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 43.89 करोड़ रुपये का लाभांश दिया


एनएसआईसी ने 3,431 करोड़ रुपये का राजस्व और 146.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.60 प्रतिशत अधिक है

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने एकीकृत सहायता सेवाओं के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त बनाने में एनएसआईसी के प्रयासों की सराहना की

Posted On: 28 OCT 2025 3:08PM by PIB Delhi

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 43.89 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई मंत्रालय की राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे को मंत्रालय के सचिव श्री एससीएल दास और मंत्रालय एवं एनएसआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में लाभांश का चेक भेंट किया।

डॉ. आचार्य ने एनएसआईसी की वित्तीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें 3,431 करोड़ रुपये  का राजस्व और 146.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ शामिल है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.60 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने एकीकृत सहायता सेवाओं के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त बनाने में एनएसआईसी के प्रयासों की सराहना की। श्री जीतन राम मांझी और डॉ. आचार्य ने उद्यम निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देने में एनएसआईसी की निरंतर भूमिका पर विश्वास व्यक्त किया।

****

पीके/केसी/जेके/एनजे


(Release ID: 2183321) Visitor Counter : 80