विधि एवं न्याय मंत्रालय
विशेष अभियान 5.0 के तहत विधायी विभाग द्वारा ई-नीलामी आयोजित
Posted On:
26 OCT 2025 6:54PM by PIB Delhi




भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और सामान्य वित्तीय नियमावली (जीएफआर) 2017 के प्रावधानों के अनुरूप, विशेष अभियान 5.0 के कार्यान्वयन चरण के दौरान, श्री आर. के. पट्टनायक, अतिरिक्त सचिव और नोडल अधिकारी, के निर्देश पर विधायी विभाग द्वारा 17 अक्टूबर, 2025 को अनुपयोगी/कबाड़ वस्तुओं की एक नीलामी आयोजित की गई। यह नीलामी विभाग के नीलामी समिति के सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई।
निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सफलतापूर्वक नीलामी आयोजित की गई, जिससे पारदर्शिता और सभी प्रासंगिक नियमों तथा विनियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित हुआ। नीलाम की गई वस्तुओं में पुराने और अनुपयोगी फर्नीचर, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और विभिन्न विविध कार्यालय सामग्री शामिल थीं, जिन्हें अनुपयोगी घोषित कर दिया गया था।
नीलामी के बाद चिन्हित वस्तुओं का विधिवत निस्तारण किया गया और उन्हें 25 अक्टूबर, 2025 को शास्त्री भवन, नई दिल्ली के चौथे तल (ए विंग और डी विंग) और दूसरे तल (रिकॉर्ड रूम और गैराज) के परिसर से श्री आर. के. पट्टनायक, अतिरिक्त सचिव और नोडल अधिकारी, की देखरेख में और नीलामी समिति के सदस्यों तथा विधायी विभाग के प्रशासन अनुभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में हटा दिया गया। इस निस्तारण के परिणामस्वरूप, एडमिन-II अनुभाग, रिकॉर्ड रूम, गैराज, गलियारों और अन्य अनुभागों के भीतर काफी जगह खाली हो गई है, जिसका उपयोग अब आधिकारिक और कार्यात्मक आवश्यकताओं के लिए प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।
नीलामी से प्राप्त राशि को लागू नियमों के अनुसार सरकारी खाते में विधिवत जमा कर दिया गया है।
पीके/केसी/एसके/डीके
(Release ID: 2182694)
Visitor Counter : 53