राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुजरात के थराद जिले में अपहरण के बाद एक दिव्यांग आरटीआई कार्यकर्ता के शव मिलने की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया


एनएचआरसी ने राज्य के डीजीपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया

प्रविष्टि तिथि: 22 OCT 2025 6:33PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें एक दिव्यांग आरटीआई कार्यकर्ता को 12 अक्टूबर, 2025 को गुजरात के थराड जिले में उसके घर के पास के एक इलाके से अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने और बाद में एक नहर में उसका शव मिलने की बात की गई थी। कथित रूप से पीड़ित का शव 14 अक्टूबर, 2025 को एक नहर में पाया गया था।

आयोग ने पाया कि अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए एनएचआरसी ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी योजना के अंतर्गत झुग्गी पुनर्विकास परियोजना में स्थानीय बिल्डरों द्वारा कथित जाली लाभार्थी दस्तावेजों एवं अन्य अनियमितताओं के संबंध में अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज की थी।

***

पीके/केसी/एके/डीए

 


(रिलीज़ आईडी: 2181653) आगंतुक पटल : 71
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil