निर्वाचन आयोग
ईसीआई का राष्ट्रव्यापी एसआईआर तैयारियों पर सीईओ का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू
Posted On:
22 OCT 2025 6:19PM by PIB Delhi
- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) का दो दिवसीय सम्मेलन आज नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में शुरू हुआ।
- यह सम्मेलन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। आयोग ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ के कार्यालयों की देशव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए तैयारियों का आकलन किया।
- यह सम्मेलन 10 सितंबर, 2025 को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन की अगली कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसके दौरान सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाताओं की संख्या, पिछले एसआईआर की अर्हता तिथि और अंतिम पूर्ण एसआईआर के अनुसार मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुतियां दी थीं।
- आयोग ने वर्तमान मतदाताओं को राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं के साथ मैप करने के लिए सीईओ को पहले जारी किए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया।
- आयोग ने डीईओ, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और बीएलए की नियुक्ति और प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की।
***
पीके/केसी/आईएम/एसएस
(Release ID: 2181651)
Visitor Counter : 90