वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
सितंबर, 2025 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12=100)
Posted On:
21 OCT 2025 5:00PM by PIB Delhi
आठ कोर उद्योगों (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक सितंबर, 2024 के सूचकांक की तुलना में सितंबर, 2025 में 3.0 प्रतिशत (अनंतिम) बढ़ गया। इस्पात, सीमेंट, विद्युत और उर्वरक के उत्पादन में सितंबर, 2025 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। वार्षिक सूचकांक, मासिक सूचकांक और वृद्धि दर के विवरण अनुलग्नक-I और अनुलग्नक-II में दिए गए हैं।
आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और विद्युत - के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। आठ प्रमुख उद्योग औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भार का 40.27 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं।
अगस्त 2025 के लिए आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रही । अप्रैल से सितंबर, 2025-26 के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.9 प्रतिशत (अनंतिम) है।
आठ कोर उद्योगों के सूचकांक का सारांश नीचे दिया गया है:
कोयला - कोयला उत्पादन (भारांक: 10.33 प्रतिशत) सितम्बर, 2025 में सितम्बर, 2024 की तुलना में 1.2 प्रतिशत घट गया। अप्रैल से सितम्बर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.7 प्रतिशत घट गया।
कच्चा तेल - कच्चे तेल का उत्पादन (भारांक: 8.98 प्रतिशत) सितम्बर, 2025 में सितम्बर, 2024 की तुलना में 1.3 प्रतिशत घट गया। अप्रैल से सितम्बर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.1 प्रतिशत घट गया।
प्राकृतिक गैस - प्राकृतिक गैस का उत्पादन (भारांक: 6.88 प्रतिशत) सितम्बर, 2025 में सितम्बर, 2024 की तुलना में 3.8 प्रतिशत घट गया। अप्रैल से सितम्बर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.9 प्रतिशत घट गया।
पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद - पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन (भारांक: 28.04 प्रतिशत) सितंबर, 2025 में सितंबर, 2024 की तुलना में 3.7 प्रतिशत घट गया। अप्रैल से सितंबर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.3 प्रतिशत घट गया।
उर्वरक - उर्वरक उत्पादन (भारांक: 2.63 प्रतिशत) सितम्बर, 2025 में सितम्बर, 2024 की तुलना में 1.6 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से सितम्बर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम हो गया।
इस्पात - इस्पात उत्पादन (भारांक: 17.92 प्रतिशत) सितम्बर, 2025 में सितम्बर, 2024 की तुलना में 14.1 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से सितम्बर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.0 प्रतिशत बढ़ गया।
सीमेंट - सीमेंट उत्पादन (भारांक: 5.37 प्रतिशत) सितंबर, 2025 में सितंबर, 2024 की तुलना में 5.3 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से सितंबर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.7 प्रतिशत बढ़ गया।
विद्युत – विद्युत उत्पादन बिजली उत्पादन (भारांक: 19.85 प्रतिशत) सितंबर, 2025 में सितंबर, 2024 की तुलना में 2.1 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से सितंबर, 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.9 प्रतिशत बढ़ गया।
नोट 1: अगस्त, 2025 के आंकड़े अंतिम हैं। सितंबर, 2025 के आंकड़े अनंतिम हैं। कोर उद्योगों के सूचकांकों को स्रोत एजेंसियों से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संशोधित/अंतिम रूप दिया जाता है।
नोट 2: अप्रैल 2014 से नवीकरणीय स्रोतों से विद्युत उत्पादन के आंकड़े भी शामिल किए गये हैं।
नोट 3: ऊपर दर्शाए गए उद्योग-वार भारांक, आईआईपी से प्राप्त व्यक्तिगत उद्योग भारांक हैं, जो आईसीआई से लिए गये हैं और आईसीआई के संयुक्त भारांक को 100 के बराबर बनाने के लिए अनुपातिक आधार पर बढ़ाये गये हैं।
नोट 4: मार्च 2019 से तैयार इस्पात के उत्पादन के अंतर्गत 'कोल्ड रोल्ड (सीआर) कॉइल्स' मद के अंतर्गत हॉट रोल्ड पिकल्ड एंड ऑइल्ड (एचआरपीओ) नामक एक नया इस्पात उत्पाद भी शामिल किया गया है।
नोट 5: अक्टूबर, 2025 के लिए सूचकांक गुरुवार, 20 नवंबर, 2025 को जारी किया जाएगा।
आठ प्रमुख उद्योगों का प्रदर्शन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
***
पीके/केसी/आईएम/एसके
(Release ID: 2181331)
Visitor Counter : 88