महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली ज़िले में पोषण अभियान के अंतर्गत शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार विषय पर जागरूकता सत्र
Posted On:
14 OCT 2025 1:21PM by PIB Delhi
पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और उनके पतियों ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली ज़िले के सब्बावरम में शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार (आईवाईसीएफ) जागरूकता सत्र में भाग लिया।
इस सत्र में पोषण जागरूकता, स्वस्थ आहार पद्धतियों और माताओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने हेतु परिवार की भागीदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
पोषण माह के तहत, सब्बावरम परियोजना के अंतर्गत एक पोषण जागरूकता स्टॉल लगाया गया, इसमें पिताओं को अपने परिवार के कल्याण के लिए पोषण के महत्व पर बातचीत में शामिल किया गया।
आठवें पोषण माह का एक विषय 'पुरुष-प्रचार' है, इसका उद्देश्य परिवारों में अच्छी पोषण पद्धतियों को सुनिश्चित करने में पुरुषों को देखभालकर्ता और हितधारक के रूप में संवेदनशील बनाना और उन्हें शामिल करना है।



***
पीके/केसी/वीके/वाईबी
(Release ID: 2179353)
Visitor Counter : 14