रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में मंगोलिया के राष्ट्रपति से भेंट की

Posted On: 14 OCT 2025 8:41PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 14 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में मंगोलिया के राष्ट्रपति श्री उखनागीन खुरेलसुख से भेंट की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि भारत और मंगोलिया लोकतान्त्रिक देशों के तौर पर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने में समान रुचि रखते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह बैठक द्विपक्षीय सहयोग के नए आयाम खोलेगी और आपसी संबंधों में पहले से अधिक विविधता एवं गहराई आएगी।

रक्षा मंत्री और मंगोलिया के राष्ट्रपति ने इस बात पर बल दिया कि भारत तथा मंगोलिया के बीच एक सुदृढ़ रणनीतिक साझेदारी है, जिसमें रक्षा सहयोग एक प्रमुख स्तंभ के रूप में कार्य करता है। समय के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। इसमें संयुक्त कार्य समूह की बैठकों, सैन्य आदान-प्रदान, उच्च स्तरीय दौरों, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और द्विपक्षीय अभ्यासों सहित व्यापक सहभागिता शामिल है।

Two men sitting in chairsDescription automatically generated

राष्ट्रपति उखनागीन खुरेलसुख ने साइबर सुरक्षा और मंगोलियाई सशस्त्र बलों की क्षमता वृद्धि में सहयोग के लिए भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने श्री राजनाथ सिंह द्वारा गृह मंत्री रहते हुए तेल रिफाइनरी परियोजना के भूमिपूजन समारोह को भी याद किया और इसके उद्घाटन के लिए उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगोलिया आने का निमंत्रण दिया।

रक्षा मंत्री ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागीन खुरेलसुख द्वारा 2018 और 2022 में पूर्वी एशियाई देश की यात्रा के दौरान दिखाई गई गर्मजोशी को याद किया और इसे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक बताया।

A person in a suit shaking hands with another personDescription automatically generated

राष्ट्रपति श्री उखनागीन खुरेलसुख भारत-मंगोलिया के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर 13 से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत का आधिकारिक दौरा कर रहे हैं।

*******

पीके/केसी/एनके


(Release ID: 2179194) Visitor Counter : 19