सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस), 2026


पूर्व-परीक्षण रिपोर्ट और मसौदा अनुसूची पर फीडबैक जारी

Posted On: 13 OCT 2025 6:17PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) 1950 में अपनी स्थापना के बाद से नियमित रूप से विविध सामाजिक और आर्थिक विषयों पर बड़े पैमाने पर घरेलू सर्वेक्षण आयोजित कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण के लिए आधिकारिक आंकड़ों के एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में उभरा है, जो घरेलू कल्याण, उपभोग, रोजगार, स्वास्थ्य, परिसंपत्तियों, ऋणग्रस्तता और सामाजिक-आर्थिक विकास के संबंधित पहलुओं को दर्शाता है।

आगामी सर्वेक्षणों में एक प्रमुख नई पहल राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस) है, जिसे फरवरी 2026 में शुरू किया जाना है। यह घरेलू आय को मापने पर केंद्रित पहला अखिल भारतीय सर्वेक्षण होगा, जो भारत की सामाजिक-आर्थिक सांख्यिकी प्रणाली में लंबे समय से चली आ रही डेटा कमी को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस), 2026

राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस) लोगों की जीवन स्थितियों और आय/व्यय के स्वरूप के बारे में जानकारी प्रदान करता है। एनएचआईएस के आंकड़ों का उपयोग उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के पुनर्निर्धारण, राष्ट्रीय खातों की तैयारी और दुनिया भर के देशों में समुदायों में गरीबी और कठिनाई का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है।

कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे विकसित देशों और श्रीलंका, बांग्लादेश, चीन और मलेशिया जैसे कम विकसित देशों सहित कई देशों में घरेलू आय के आँकड़े घरेलू सर्वेक्षणों के माध्यम से एकत्र किए जाते हैं। घरेलू आय (या घरेलू क्षेत्र को प्राप्त होने वाली आय) के अनुमान राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी (एनएएस) से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। एनएएस आधारित अनुमानों की तुलना में आय पर घरेलू सर्वेक्षण के आँकड़ों का लाभ यह है कि घरेलू सर्वेक्षण के आँकड़े आय की पारस्परिक तुलना और आय सृजन के स्रोतों और स्वरूपों के विश्लेषण की अनुमति देते हैं। यह सर्वेक्षण पूरे देश को कवर करेगा और कुल घरेलू आय का अनुमान लगाने का प्रयास करेगा।

भारत में सर्वेक्षण के संचालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान करने के उद्देश्य से सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के भारत के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरजीत एस. भल्ला की अध्यक्षता में एक तकनीकी विशेषज्ञ समूह (टीईजी) का गठन किया है। टीईजी द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार प्रश्नावली की स्पष्टता, समझ, व्याख्यात्मकता और स्वीकार्यता का मूल्यांकन करने के लिए 4-8 अगस्त 2025 के दौरान एनएचआईएस 2026 के मसौदा शेड्यूल का पूर्व-परीक्षण अभ्यास किया गया था। यह अभ्यास एनएसओ, एमओएसपीआई के फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन (एफओडी) के 15 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में किया गया था, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर और हैदराबाद सहित सभी छह ज़ोन शामिल थे। प्रत्येक चयनित क्षेत्रीय कार्यालय में दो शहरी और दो ग्रामीण इलाकों को चुना गया, जिसमें सम्पन्न और गैर-सम्पन्न दोनों वर्ग शामिल थे।

डेटा संग्रह उपकरणों का पूर्व-परीक्षण बड़े पैमाने के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षणों में अंतिम क्षेत्र परिनियोजन से पहले स्पष्टता, प्रवाह, संरचना और उत्तरदाताओं के बोझ से संबंधित मुद्दों की पहचान करने के लिए एक मानक अभ्यास है। इस अभ्यास ने एनएसओ को एनएचआईएस प्रश्नावली को परिष्कृत करने और यह सुनिश्चित करने में मदद की कि अंतिम उपकरण मजबूत, विश्वसनीय और उपयोगकर्ता के अनुकूल हो।

पूर्व-परीक्षण पूरा होने के बाद सर्वेक्षण के पूर्व-परीक्षण अभ्यास के दौरान एकत्रित अनुभव को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की गई है और उसे संदर्भ के लिए मंत्रालय की वेबसाइट ( www.mospi.gov.in ) पर अपलोड कर दिया गया है।

राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस), 2026 की प्रश्नावली/अनुसूची का मसौदा तैयार कर लिया गया है, जिसमें पूर्व-परीक्षण अभ्यास की सिफारिशों को शामिल किया गया है और व्यापक परामर्श एवं प्रतिक्रिया के लिए मंत्रालय की वेबसाइट ( www.mospi.gov.in ) पर अपलोड कर दिया गया है। शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, संस्थानों और आम जनता से मसौदा अनुसूची पर अपने सुझाव और टिप्पणियाँ आमंत्रित हैं।

राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस), 2026 की पूर्व-परीक्षण रिपोर्ट और मसौदा अनुसूची को निम्नलिखित लिंक के माध्यम से सीधे देखा जा सकता है: https://www.mospi.gov.in/sites/default/files/announcements/Pre-Testing_Report_ScheduleNHIS-2026.pdf

सुझावों में मौजूदा प्रश्नों में संशोधन या नए विषयों के प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं, खासकर घरेलू आय के विभिन्न स्रोतों, मजदूरी और वेतन, स्व-रोज़गार आय, संपत्ति आय, प्रेषण या घरेलू आय के किसी अन्य प्रासंगिक घटक पर। ये सुझाव आगामी राष्ट्रीय घरेलू आय सर्वेक्षण (एनएचआईएस), 2026 की गुणवत्ता, कवरेज और नीतिगत प्रासंगिकता को बढ़ाने में मदद करेंगे। सुझाव और टिप्पणियाँ 30 अक्टूबर 2025 तक ई-मेल आईडी nssocpd.coord@mospi.gov.in और tc.sdrd-mospi[at]gov[dot]in पर भेजी जा सकती हैं।

*****

पीके/केसी/आईएम/केके


(Release ID: 2178644) Visitor Counter : 34
Read this release in: English , Urdu , Gujarati