आयुष
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुष क्षेत्र में बीमा एकीकरण और अनुसंधान के लिए सहयोग मजबूत किया
Posted On:
10 OCT 2025 4:58PM by PIB Delhi
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार प्रजापति ने आयुष मंत्रालय के बीमा विशेषज्ञों के प्रमुख समूह के अध्यक्ष प्रो. बेजोन कुमार मिश्रा का हार्दिक स्वागत किया। बैठक में आयुष क्षेत्र में बीमा कवरेज और नीतिगत पहलों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि पारंपरिक चिकित्सा की व्यापक पहुँच और मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवा में एकीकरण सुनिश्चित किया जा सके।
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने हाल ही में एआईआईए में आयुष बीमा से संबंधित मामलों के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) का उद्घाटन किया था। चर्चा के दौरान, प्रो. प्रजापति ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पीएमयू हितधारकों के लिए समय पर और पारदर्शी वातावरण प्रदान करेगा, जिससे बीमा संबंधी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में सुविधा होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि एआईआईए जनता के लिए आयुष बीमा योजनाओं की जानकारी और लाभों तक आसान पहुँच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डॉ. श्रीवास्तव के साथ बैठक में आयुर्वेद में साक्ष्य-आधारित प्रथाओं को मजबूत करने के लिए सहयोगात्मक अनुसंधान और शैक्षणिक आदान-प्रदान के अवसरों की खोज पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा, "एआईआईए पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ने वाले सार्थक सहयोग को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। अनुसंधान साझेदारी और बीमा समावेशन जैसे नीतिगत ढाँचों को मज़बूत करने से आयुष प्रणालियों की पहुँच और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।"
ये कार्यक्रम पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक अनुसंधान दृष्टिकोणों के एकीकरण के माध्यम से साझेदारी को प्रोत्साहन देने, नीतिगत नवाचारों को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए एआईआईए के निरंतर प्रयासों को उजागर करते हैं।


*****
पीके/केसी/एमकेएस/
(Release ID: 2177473)
Visitor Counter : 34