सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
रंगारंग कार्यक्रम – पर्पल फेस्ट का तीसरा संस्करण गोवा में प्रारंभ हुआ
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांगजनों की अद्भुत कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए इस आयोजन की सराहना की
Posted On:
09 OCT 2025 10:04PM by PIB Delhi
अंतर्राष्ट्रीय ‘पर्पल फेस्ट’ का तीसरा संस्करण आज गोवा के पणजी में एक भव्य और रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। इस समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले, गोवा के दिव्यांगजन विभाग के राज्य मंत्री श्री सुभाष फलदेसाई, केंद्रीय दिव्यांगजन विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल, गोवा राज्य के दिव्यांगजन विभाग के आयुक्त श्री गुरुप्रसाद पावस्कर और भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री शोम्बी शार्प उपस्थित भी उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय पर्पल महोत्सव देश में दिव्यांगजन को अपनी कलात्मक और रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह समारोह इस वर्ष एक अनूठे और समावेशी प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं में दिव्यांगजनों की बढ़ती भागीदारी उनके उत्साह एवं आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो वास्तव में प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है।

ऐसे उत्सव न केवल दिव्यांग कलाकारों बल्कि दिव्यांग एथलीटों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इस बात पर बल दिया कि विकसित भारत के निर्माण व सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रगति को साकार करने के लिए दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी और समावेशन अनिवार्य है।
डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों की उल्लेखनीय उपलब्धियों ने भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने यह भी बताया कि गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट से प्रेरणा लेते हुए अब कई राज्यों ने भी इसी तरह के समावेशी उत्सवों का आयोजन प्रारंभ किया है, जिससे दिव्यांगजनों की भागीदारी और सशक्तिकरण को नया आयाम मिला है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट के सफल आयोजन के लिए गोवा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय मंत्रालय समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। श्री रामदास अठावले ने यह भी बताया कि दिव्यांगजनों के लिए देशभर में “सुगम्य भारत अभियान” प्रभावी रूप से लागू किया गया है, जो समावेशी एवं सुलभ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उद्घाटन समारोह में दिव्यांग कलाकारों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने महोत्सव की शोभा बढ़ाई। 9 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय महोत्सव के दौरान, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा परिसर में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं से संबंधित विविध सूचना स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जहां पर सुगम्यता, सहायक उपकरणों तथा नवाचारों से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की जा रही है।

गोवा सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं संयुक्त राष्ट्र का विशेष सहयोग व समर्थन प्राप्त हुआ है, जिससे यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समावेशिता और सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया है।
********
पीके/केसी/एनके
(Release ID: 2177373)
Visitor Counter : 24