महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
8वें राष्ट्रीय पोषण माह समारोह के तहत मणिपुर में विभिन्न विषयों पर गतिविधियां आयोजित की गईं
Posted On:
08 OCT 2025 4:55PM by PIB Delhi
8वें राष्ट्रीय पोषण माह समारोह के अंतर्गत मणिपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विषयों पर कई गतिविधियां आयोजित की गईं।
'मेन-स्ट्रीमिंग' विषय के अंतर्गत, मणिपुर के चंदेल जिले में आईसीडीएस चकपीकरोंग में पुरुष देखभालकर्ताओं को पोषण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
मोटापे की समस्या से निपटने और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, आईसीडीएस परियोजना के अंतर्गत इम्फाल पूर्व-I में स्कूली बच्चों के लिए एक सत्र आयोजित किया गया।
शिशु एवं युवा बाल आहार (आईवाईसीएफ) गतिविधियों के अंतर्गत आईसीडीएस परियोजना, इम्फाल शहर द्वारा पूरक आहार पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
'वोकल फॉर लोकल' के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आईसीडीएस परियोजना, इम्फाल ईस्ट-II द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थों और डीआईवाई खिलौनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सत्र आयोजित किया गया।
देश में जब 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन चल रहा है, अच्छे पोषण और आहार संबंधी आदतों से संबंधित विभिन्न विषयों के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन करके, विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्वस्थ पोषण के संदेश को फैलाने के लिए एक साथ जुटे हुए हैं।



****
पीके/केसी/बीयू/वाईबी
(Release ID: 2176638)
Visitor Counter : 15