कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रभावित किसानों को केंद्र सरकार से मिली राहत
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीएम-किसान की 21वीं किस्त अग्रिम जारी
जम्मू-कश्मीर के 8.55 लाख किसानों के खातों में सम्मान निधि के 171 करोड़ रु. जमा
कृषि भवन, दिल्ली में सादे समारोह में श्री शिवराज सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह हुए शामिल
अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम-किसान के तहत 4,052 करोड़ रु. दिए जा चुके- श्री शिवराज सिंह
प्रभावित जनता के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं- श्री शिवराज सिंह
5100 घरों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से 85 करोड़ रु. का बजट भी मंजूर- श्री शिवराज सिंह
मनरेगा के तहत 100 दिनों के बजाय 150 दिनों की मजदूरी दी जाएगी- केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह
आपदा के इस समय में अन्य सभी प्रकार से भी हरसंभव सहायता की जाएगी- श्री शिवराज सिंह
Posted On:
07 OCT 2025 4:46PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त अग्रिम जारी की। इस सादे समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, वहीं जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री श्री जावेद अहमद डार, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, किसान कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े। आज की किस्त के तहत लगभग 8.55 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 171 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए, जिनमें 85,418 महिला किसान शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम-किसान के तहत अब तक कुल 4,052 करोड़ रु. की सहायता दी जा चुकी है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ और अन्य आपदा से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के किसानों के साथ केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है, हम सभी प्रभावित किसानों व अन्य लोगों को संकट से पार निकालेंगे, इसी कड़ी में एक कदम पीएम-किसान की किस्त की यह राशि बड़ी राहत है, जिससे किसान अपने आवश्यक कार्य कर सकेंगे। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम किसी भी किसान को संकट की इस घड़ी में अकेला नहीं छोड़ेंगे। केंद्र सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं व सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से हरसंभव मदद दे रही है, आगे भी जो प्रावधान है, उनके अनुरूप प्रभावित निवासियों को सहायता की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार से लगभग 5100 घरों के क्षतिग्रस्त होने संबधी जानकारी ज्ञापन के माध्यम से मिली है, जिनके पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 85.62 करोड़ रु. का विशेष प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है, जिसमें मूल सहायता राशि के अलावा शौचालय निर्माण व मनरेगा से भी राशि मिलेगी, ताकि लोग अपना घर फिर से बना सकें। साथ ही, राज्य से प्रस्ताव प्राप्त होने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के तहत 100 दिनों के बजाय 150 दिनों की मजदूरी दी जाएगी, जिससे कि प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त आजीविका सहायता मिलेगी।

श्री शिवराज सिंह ने कहा कि खेती-बाड़ी फिर शुरू करने के लिए बीज, खाद व अन्य जरूरतें पूरी करने केंद्र सरकार पूरी तरह तत्पर हैं। जिसका खेत-उसकी रेत की नीति के तहत राज्य सरकार ने रेत बेचने के लिए अनुमति दे दी है, वहीं राज्य से प्रस्ताव मिलने पर एनडीआरएफ के तहत भी जरूरत होने पर राशि देने का प्रावधान हैं। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी राज्य का प्रस्ताव मिलने पर राशि पीड़ित किसानों को उनके खाते में देने की व्यवस्था केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से की जाएगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह व राज्य के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने भी विचार रखें और केंद्र द्वारा दी जा रही मदद के लिए आभार व्यक्त किया। दोनों मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को गत दिनों उनके द्वारा प्रभावित क्षेत्र में किए दौरे के लिए भी धन्यवाद दिया।
****
आरसी/ केएसआर / एआर
(Release ID: 2175840)
Visitor Counter : 85