राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली का करंट लगने से दो बच्चों की मौत की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया


रिपोर्ट के अनुसार, पंडाल के आयोजकों द्वारा बिजली के तार लापरवाही से जोड़े गए थे

आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी

प्रविष्टि तिथि: 06 OCT 2025 5:58PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है,  जिसमें बताया गया है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर खेलते समय 8  साल और 10 साल के दो बच्चों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार,  यह घटना 24 सितंबर, 2025 को तब हुई, जब ये दोनों बच्चे एक लोहे के पाइप के संपर्क में आए। पंडाल के आयोजकों द्वारा बिजली के तार लापरवाही से जोड़े गए थे।

आयोग ने टिप्‍पणी की है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की यह सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस विस्‍तृत रिपोर्ट में जांच की स्थिति का विवरण की सम्मिलित करने की आपेक्षा की गई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जो 25 सितंबर, 2025 को प्रकाशित हुई थींइस घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसकी अगुवाई एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कर रहे हैं।

****

पीके/केसी/आईएम/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2175514) आगंतुक पटल : 70
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu