नागरिक उड्डयन मंत्रालय
त्योहारों की भीड़ से पहले डीजीसीए ने हवाई किराए के रुझान की समीक्षा की
एयरलाइनों से अतिरिक्त उड़ानें संचालित करके उड़ान क्षमता बढ़ाने का आग्रह
Posted On:
05 OCT 2025 4:32PM by PIB Delhi
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को हवाई किरायों पर नजर रखने, विशेष रूप से त्योहारों के दौरान, तथा कीमतों में वृद्धि होने पर उचित कदम उठाने का अधिकार दिया है।
तदनुसार, डीजीसीए ने एयरलाइनों के साथ इस मुद्दे को सक्रियतापूर्वक उठाया और उनसे त्योहारों के दौरान बढ्ती मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित करके क्षमता बढ़ाने को कहा।
जवाब में, एयरलाइन्स ने बताया कि वे निम्नलिखित अतिरिक्त उड़ानें जोड़ रहे हैं:-
- इंडिगो: 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी।
- एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस: 20 सेक्टरों में लगभग 486 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी।
- स्पाइसजेट: 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय त्योहारों के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए एयरलाइन किराए और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी निगरानी रखेगा।
पीके/केसी/एनकेएस/
(Release ID: 2175065)
Visitor Counter : 240