स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
पीआईबी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सहयोग से सफाई मित्रों और अधिकारियों के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया
पीआईबी के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेंद्र ओझा ने आयुष स्वास्थ्य शिविर में उदाहरण पेश करते हुए कर्मचारियों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं से 400 से अधिक प्रतिभागी लाभान्वित हुए
एआईआईए और आरएमएल अस्पताल की चिकित्सा टीमों को पीआईबी की स्वास्थ्य और कल्याण पहल में सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया
Posted On:
01 OCT 2025 8:08PM by PIB Delhi
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने आयुष मंत्रालय के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, दिल्ली (एआईआईए) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली के सहयोग से आज शास्त्री भवन और राष्ट्रीय मीडिया केंद्र (एनएमसी) में सफाई मित्रों और पीआईबी अधिकारियों के लिए एक निवारक स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया।
यह शिविर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाता है) के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, कल्याण और सेवा उन्मुख पहलों को बढ़ावा देना है।
इस एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा परामर्श की दो विधियां शामिल की गई थी। शास्त्री भवन में आयुर्वेद सेवाओं का नेतृत्व डॉ. रमा कांत यादव, एडिशनल प्रोफेसर और राजाराम महतो, एसोसिएट प्रोफेसर, कायाचिकित्सा विभाग, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, दिल्ली द्वारा किया गया। इसके साथ ही, राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एलोपैथी सेवाओं की देखरेख मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर और नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चंद मीणा ने की। परामर्शदाता और नर्सिंग स्टाफ सहित दोनों संस्थानों की चिकित्सा टीमों ने व्यापक स्वास्थ्य आकलन और परामर्श प्रदान किए।
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक सफाई मित्रों और 200 अधिकारियों ने परामर्श लिया, जबकि एलोपैथी शिविर में लगभग 195 अधिकारियों ने निवारक स्वास्थ्य जांच और परामर्श लिया।
सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (पीआरडीजी) श्री धीरेंद्र ओझा, आयोजन स्थल पर जल्दी पहुंचने और आयुष शिविर में परामर्श का लाभ उठाने वाले पहले व्यक्ति थे। उनकी सक्रिय भागीदारी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक सराहनीय मिसाल प्रस्तुत की और कर्मचारियों के बीच व्यापक सहभागिता को प्रोत्साहित किया।
शिविर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया गया, जिसमें महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर सरकार के ध्यान को रेखांकित किया गया।
पीआईबी की महानिदेशक सुश्री अनुपमा भटनागर ने एआईआईए और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को स्वास्थ्य शिविर के दौरान उनके अमूल्य योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस पहल में निवारक और एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करके सफाई मित्रों और पीआईबी कर्मियों के समग्र कल्याण के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया है।





*****************
पीके/केसी/डीवी
(Release ID: 2174110)
Visitor Counter : 12