सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने राष्ट्रीय संस्थानों के छात्रों के लिए 'सीखो और कमाओ' पहल शुरू की
Posted On:
01 OCT 2025 9:36PM by PIB Delhi
केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने विशेष क्षेत्रों के छात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से 'सीखो और कमाओ' पहल शुरू की है।
यह पहल राष्ट्रीय संस्थानों के छात्रों को दिव्यांगजनों से संबंधित सेवाएँ प्रदान करके सीखते हुए कमाई करने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है। इन सेवाओं से प्राप्त राजस्व छात्रों के साथ साझा किया जाएगा। इससे उन्हें वित्तीय सहायता के साथ-साथ बहुमूल्य व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा।
शुभारंभ समारोह के दौरान पीडीयूएनआईपीपीडी के चयनित छात्रों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल से उनके पारिश्रमिक चेक प्राप्त हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव सुश्री मनमीत कौर नंदा, संयुक्त सचिव श्री राजीव शर्मा, उप महानिदेशक सुश्री ऋचा शंकर, एलिम्को के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री परवीन कुमार, पीडीयूएनआईपीपीडी के निदेशक श्री जितेंद्र शर्मा और उप निदेशक श्री आशीष ठाकरे भी उपस्थित थे।
श्री राजेश अग्रवाल ने छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाने में इस पहल के महत्व पर बल दिया। यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय संस्थानों में लागू किया जाएगा। इससे इसका प्रभाव व्यापक होगा।
'सीखो और कमाओ' पहल व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में छात्रों की भागीदारी और समर्पण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम है।
*****
पीके/केसी/एसके
(Release ID: 2174091)
Visitor Counter : 45