भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सीपीएसई और स्वायत्त निकाय विशेष अभियान 5.0 चलाने को तैयार

प्रविष्टि तिथि: 01 OCT 2025 8:02PM by PIB Delhi

अभियान स्वच्छता को संस्थागत रूप देने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों में कमी लाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित-लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 5.0,- भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) द्वारा अपने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) और स्वायत्त निकायों (एबी) के साथ सक्रिय रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है। यह अभियान दो चरणों में चलाया जा रहा है - प्रारंभिक चरण (15-30 सितंबर 2025) और मुख्य चरण (2-31 अक्टूबर 2025)।

विशेष अभियान 5.0 के प्रारंभिक चरण के दौरान, एमएचआई और उसके सीपीएसई/एबी ने विभिन्न स्थानों पर 385 अभियानों की योजना बनाई है। 3 लाख वर्ग फुट से ज़्यादा जगह को कबाड़ से मुक्‍त करने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसका इस्‍तेमाल उपयोगी कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 15,000 से ज़्यादा वास्‍तविक फ़ाइलें और 10 लाख से ज़्यादा डिजिटल फ़ाइलें समीक्षा और छंटाई के लिए चिन्हित की गई हैं।

 


 

***

पीके/केसी/आरके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2173999) आगंतुक पटल : 81
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu