वस्त्र मंत्रालय
स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) – 2025 अभियान: वस्त्र मंत्रालय के तहत राष्ट्रव्यापी सफाई गतिविधियाँ
Posted On:
01 OCT 2025 5:55PM by PIB Delhi
भारतीय जूट निगम लिमिटेड (जेसीआई) ने पूरे भारत में कई सार्वजनिक क्षेत्र सफाई अभियान चलाए, जिनमें आम जनता ने भी भाग लिया।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफ़टी) ने एनआईएफ़टी परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, जोका, कोलकाता के सहयोग से पटसन भवन, न्यू टाउन, कोलकाता में राष्ट्रीय जूट बोर्ड (एनजेबी) - 'सफाई मित्र सुरक्षा शिविर' का आयोजन किया गया, जहाँ 'सफाई मित्र' अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे। शिविर से सफाई मित्रों के परिवार के सदस्यों सहित, 40 व्यक्तियों को लाभ हुआ।
केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड (सीसीआईसी) ने स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए मास्क एवं सैनिटाइज़र वितरण अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के लक्ष्य को साकार करना था।
अभियान के दौरान आयोजित गतिविधियों की कुछ झलकियां इस प्रकार हैं:-
भारतीय जूट निगम लिमिटेड (जेसीआई)


राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफ़टी)-

राष्ट्रीय जूट बोर्ड (एनजेबी)-

सीसीआई-


***
पीके/केसी/पीके/डीए
(Release ID: 2173793)
Visitor Counter : 9