उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार ने 'स्वच्छता ही सेवा-2025' के अंतर्गत स्वच्छता उत्सव मनाया
Posted On:
30 SEP 2025 6:35PM by PIB Delhi
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार ने 'स्वच्छता ही सेवा-2025' के अंतर्गत स्वच्छता उत्सव मनाया। इसी कड़ी में 23 सितंबर, 2025 को विभाग में स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन के मानद महानिदेशक डॉ. एन.बी. मजूमदार ने अपना व्यापक अनुभव साझा करते हुए न केवल अपने आस-पास, बल्कि अपने पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे हमारे पर्यावरण के क्षरण के परिणामस्वरूप ग्लोबल वार्मिंग बेमौसम बारिश का कारण बन रही है और विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही मचा रही है।
दिनांक 24.09.2025 को, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कृषि भवन के निकट स्थित मिनी-मार्केट का दौरा किया और वहाँ के विक्रेताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मार्केट क्षेत्र की सफाई की गई और रेहड़ी-पटरी वालों को कूड़ेदान वितरित किए गए ताकि वे कचरे का उचित निपटान कर सकें और अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रख सकें।
दिनांक 26.09.2025 को 'स्वच्छोत्सव' पर एक कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभाग के कर्मचारियों ने अपनी स्वरचित कविताओं से अभियान की प्रगति के बारे में बताया और बताया कि कैसे हम अपने कार्यों से अपने पर्यावरण को कचरा मुक्त बनाने में स्वयं सकारात्मक योगदान दे सकते हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं।
विभाग के कर्मचारियों ने 29.09.2025 को कृषि भवन के पार्किंग स्थल और कॉमन एरिया में "स्वच्छोत्सव" थीम पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अपने प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने कूड़ा-कचरा, कूड़े का पृथक्करण, शून्य अपशिष्ट और बच्चों में छोटी उम्र से ही अच्छी आदतें डालने जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हमें न केवल अपने घरों और आस-पास की जगहों को साफ़ रखना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
एफसीआई, आंचलिक कार्यालय (पूर्व) ने 26 सितंबर 2025 को पर्यावरण अनुकूल और शून्य अपशिष्ट दिवस मनाया। जिसमें उन्होंने कागज/कपड़े के थैलों के उपयोग को बढ़ावा देने और प्लास्टिक बैग के उपयोग को हतोत्साहित करने, उचित अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लेबल वाले डस्टबिन रखने की सलाह दी ।


****
पीके/केसी/पीएस
(Release ID: 2173335)
Visitor Counter : 14