संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

यूपीएससी ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2024 का अंतिम परिणाम जारी किया

प्रविष्टि तिथि: 30 SEP 2025 6:14PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा, 2025 की लिखित परीक्षा के परिणामों और तत्पश्चात् सितम्बर, 2025 में व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता क्रम सूचियां अनुलग्नक I और II रूप में संलग्न हैं।

2. सरकार द्वारा भरे जाने वाले पदों के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:

सेवा

सामान्य

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

कुल

भारतीय आर्थिक

सेवा

05

01

04

02

00

12

[01 पीडब्ल्यूबीडी-2]

भारतीय सांख्यिकीय सेवा

 

24

 

02

 

08

 

01

 

00

35

[01पीडब्ल्यूबीडी-1,01 पीडब्ल्यूबीडी-2

(बैकलॉग), 01 पीडब्ल्यूबीडी-3 (बैकलॉग) और 01-पीडब्ल्यूबीडी-4&5 (बैकलॉग)]

 

3. भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या निम्नानुसार है:

सेवा

सामान्य

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

कुल

भारतीय आर्थिक सेवा

 

05

[आईएनसी.01ईडब्लू सैट जनरल स्टैंडर्ड्स और 01 पीडब्ल्यूबीडी-2 रिलैक्स्ड स्टैंडर्ड्स पर।]

 

01

 

04

 

02

 

00

 

12

भारतीय सांख्यिकीय सेवा

24

[02 ईडब्ल्यूएस और 08 ओबीसी सहित]

सामान्य मानक पर और 02 पीडब्‍ल्‍यू-बीडी-1*, 01 पीडब्‍ल्‍यू-बीबी-2

& 01 पीडब्‍ल्‍यू-बीडी -3 रिलैक्स्ड स्टैंडर्ड्स पर।]

 

 

02

 

08

 

01

 

00

 

35

* पीडब्ल्यूबीडी-4 और 5 उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण पीडब्ल्यूबीडी-4 और 5 की 01 बैकलॉग रिक्ति को डीओपीटी के दिनांक 15.01.2018 के कार्यालय ज्ञापन संख्‍या  36035/2/2017-ईएसटीटी.(आरईएस) के अनुसार, योग्यता क्रम के आधार पर, इंटरचेंजबिलिटी प्रावधान लागू करने के बाद पीडब्ल्यूबीडी-1 श्रेणी के उम्मीदवार द्वारा भरा गया है।

4. नियुक्तियां पूर्णतः विद्यमान नियमों और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएंगी।

5. अनुशंसित उम्मीदवारों के निम्नलिखित रोल नंबरों का परिणाम अनंतिम है:

भारतीय आर्थिक सेवा:

0570213

0570299

भारतीय सांख्यिकीय सेवा:

0280242

0480009

0680042

0680259

0880074

0881631

1180163

1180217

2680079

2680299

 

6. जिन उम्मीदवारों का परिणाम अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से अपेक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और उनकी अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता। इन उम्मीदवारों की अनंतिमता अंतिम परिणाम की घोषणा की तिथि से केवल तीन महीने की अवधि तक ही वैध रहेगी। यदि उम्मीदवार इस अवधि के भीतर आयोग द्वारा अपेक्षित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

7. यूपीएससी के परिसर में परीक्षा हॉल के पास एक 'सुविधा केंद्र' है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्यदिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों के अंक परिणाम प्रकाशन की तिथि से पंद्रह (15) दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

प्रयुक्त संक्षिप्ताक्षर:

ईडब्ल्यूएस

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

अन्य पिछड़ा वर्ग

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

:अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

:अनुसूचित जनजाति

पीडब्ल्यूबीडी- 1

:चलन संबंधी दिव्‍यांगता जिसमें मस्तिष्क पक्षाघात, कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीडि़त और मस्‍कुलर डिस्‍ट्रॉफी शामिल है

पीडब्ल्यूबीडी- 2

दृष्टिहीनता और और कम दृष्टि

पीडब्ल्यूबीडी- 3

:बधिर और कम सुनने वाले

पीडब्ल्यूबीडी- 4

:ऑटिज़्म, बौद्धिक अक्षमता, विशिष्ट अधिगम अक्षमता और मानसिक बीमारी

पीडब्ल्यूबीडी- 5

:एकाधिक विकलांगताएं

 

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें :-

IES परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें :-

****

पीके/केसी/आईएम/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2173328) आगंतुक पटल : 108
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu