वित्त मंत्रालय
अगस्त 2025 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा (वित्त वर्ष 2025-26)
Posted On:
30 SEP 2025 4:40PM by PIB Delhi
अगस्त 2025 तक भारत सरकार के मासिक खातों को समेकित करके रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं: -
भारत सरकार को अगस्त, 2025 तक 12,82,709 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संगत बजट अनुमान 2025-26 का 36.7 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिसमें 8,10,407 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), 4,40,332 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 31,970 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियाँ शामिल हैं। इस अवधि में भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 5,30,148 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 74,431 करोड़ रुपये अधिक है।
भारत सरकार का कुल व्यय 18,80,862 करोड़ रुपये (तत्कालीन बजट अनुमान 2025-26 का 37.1 प्रतिशत) है, जिसमें से 14,49,283 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 4,31,579 करोड़ रुपये पूंजी खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 5,28,668 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान और 1,50,377 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।
****
पीके/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2173247)
Visitor Counter : 30