वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईआईएफटी ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ता कार्यक्रम शुरू किया


आईआईएफटी का नया कार्यक्रम द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापार वार्ताओं में अधिकारियों के क्षमता निर्माण को बढ़ाएगा

Posted On: 29 SEP 2025 5:36PM by PIB Delhi

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) ने आज वाणिज्य विभाग (डीओसी) के अधिकारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आईआईएफटी के अंतर्राष्ट्रीय वार्ता केंद्र (सीआईएन) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सरकारी अधिकारियों के वार्ता कौशल को मजबूत करने और भारत के वैश्विक व्यापार जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

वाणिज्य सचिव, श्री सुनील बर्थवाल इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने संस्थागत क्षमता निर्माण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रासंगिक विषयों को एक साथ लाता है। आईआईएफटी ने हमेशा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वार्ताओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम सभी प्रतिभागियों को इस अनूठे शिक्षण अनुभव के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"

आईआईएफटी के कुलपति राकेश मोहन जोशी ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "आईआईएफटी आज लिंक्डइन और एनआईआरएफ पर शीर्ष रैंकिंग का आनंद ले रहा है, जिसमें प्लेसमेंट 1.23 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हमने हाल ही में काकीनाडा और गिफ्ट सिटी में अपने परिसर खोले हैं। दुबई परिसर, एक लम्बे समय से चला आ रहा विजन, को वाणिज्य, शिक्षा और गृह मंत्रालय, यूजीसी और दुबई सरकार से अनुमोदन प्राप्त हुआ है और यह जल्द ही शुरू होगा। हम द्विपक्षीय व्यापार और मुक्त व्यापार समझौतों पर तीस केस स्टडी भी विकसित कर रहे हैं। दो ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते - भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते और सीईटीए - दिखाते हैं कि भारत कठिन समय में भी जटिल व्यापार परिदृश्यों को कैसे सफलतापूर्वक पार कर सकता है।"

सीआईएन एवं एमडीपी के प्रमुख और कार्यक्रम निदेशक प्रो. रोहित मेहतानी ने कहा कि यह कार्यक्रम वाणिज्य सचिव के विजन को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वार्ताओं के जटिल क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों की क्षमता निर्माण के लिए आईआईएफटी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मंचों पर अधिक प्रभावी ढंग से बातचीत करने के लिए व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और टूल्स हासिल होंगे।"

यह पहल व्यापार संबंधी प्रशिक्षण, अनुसंधान और नीतिगत समर्थन के लिए भारत के प्रमुख संस्थान के रूप में आईआईएफटी की निरंतर भूमिका को रेखांकित करती है।

****

पीके/केसी/आईएम/केके


(Release ID: 2172847) Visitor Counter : 52
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil