महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पोषण और स्वस्थ जीवन पर केंद्रित राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 27 SEP 2025 5:00PM by PIB Delhi

8वें राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में डिगलीपुर और फेरारगंज की आईसीडीएस परियोजनाओं के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) में रंगारंग समारोह मनाया गया।

ये कार्यक्रम क्रमशः उत्तरी एवं मध्य अंडमान जिले और दक्षिणी अंडमान जिले में आयोजित किए गए, जिनमें पोषण चौपाल और जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें बाल पोषण, देखभाल और स्वस्थ खान-पान की आदतों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

8वें राष्ट्रीय पोषण माह के एक भाग के रूप में , फेरारगंज परियोजना ने मोटापे के उप-विषय पर ध्यान केंद्रित किया और समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस पहल का उद्देश्य समुदाय को बेहतर पोषण प्रणालियों और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करना था।

****

पीके/केसी/एसकेएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2172785) आगंतुक पटल : 31
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu