राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एनएचआरसी ने पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में एलपीजी टैंकर विस्फोट के पीड़ितों द्वारा घटना के एक महीने बाद भी अपने घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण में संघर्ष की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया है


पंजाब के मुख्य सचिव, होशियारपुर के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई

Posted On: 29 SEP 2025 2:45PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में एक एलपीजी टैंकर में हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत और कई संपत्तियों के नुकसान के एक महीने बाद भी, प्रभावित परिवार अपने घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा जारी कर दिया है। हालांकि, संपत्ति के नुकसान का आकलन अभी भी जारी है।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव, होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) के मुख्य विस्फोटक नियंत्रक को नोटिस जारी कर मामले की जांच की स्थिति सहित दो सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

23 सितम्बर, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में विस्फोट पीड़ितों और उनके परिवारों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों और आघात का उल्लेख किया गया है।

***

पीके/केसी/एसकेएस/जीआरएस


(Release ID: 2172694) Visitor Counter : 73
Read this release in: English , Urdu , Tamil