उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति ने तमिलनाडु के करूर में एक जनसभा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 27 SEP 2025 11:20PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के करूर में एक जनसभा के दौरान हुई दुखद घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से अवर्णनीय पीड़ा हुई है।

उपराष्ट्रपति ने इस असह्य दुःख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त माता-पिता, रिश्तेदारों और तमिलनाडु के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से घायलों और अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर रहे लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।

सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा:

तमिलनाडु के करूर में जनसभा में हुई दुखद घटना से अवर्णनीय पीड़ा हुई है। मैं इस अथाह दुःख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त माता-पिता, रिश्तेदारों और तमिलनाडु के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि घायलों और अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर रहे लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हों।

****

पीके/केसी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2172368) आगंतुक पटल : 39
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Malayalam