कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय द्वारा इंद्रप्रस्थ पार्क, सराय काले खां में 'एक पेड़ माँ के नाम' थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया
Posted On:
27 SEP 2025 3:49PM by PIB Delhi
स्वच्छता ही सेवा 2025 पहल के अंतर्गत कोयला मंत्रालय ने आज सराय काले खां स्थित इंद्रप्रस्थ पार्क में 'एक पेड़ माँ के नाम' थीम पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान के रूप में हमारी माताओं को पेड़ समर्पित करने के प्रधानमंत्री के आह्वान से प्रेरित होकर, इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण, स्थिरता और सामूहिक नागरिक उत्तरदायित्व के प्रति मंत्रालय की गहरी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इसने स्वच्छता और स्थिरता के आदर्शों को दैनिक जीवन में शामिल करने के एक मंच के रूप में भी कार्य किया। राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान का चयन करके, मंत्रालय का उद्देश्य लोगों और संस्थानों को हरित क्षेत्र के विस्तार और पारिस्थितिक कल्याण में सुधार के लिए सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करना था।


इस वृक्षारोपण अभियान में कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री रूपिंदर बरार ने भी शामिल हुई। उन्होंने संयुक्त सचिव श्री संजीव कुमार कस्सी, संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार श्री आशिम कुमार मोदी, उपमहानिदेशक डॉ. चेतना शुक्ला और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से वृक्षारोपण गतिविधि में शामिल हुई। उनकी सामूहिक भागीदारी ने पर्यावरणीय सरोकारों को नीतिगत ढाँचों से आगे बढ़ाने के लिए सरकार के दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया। इससे प्रतिबद्धताओं को ज़मीनी स्तर पर दर्शाने और प्रभावशाली कार्रवाई में बदला जा सके। छायादार, फूलदार और फलदार प्रजातियों सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इससे इंद्रप्रस्थ पार्क के शहरी परिदृश्य में एक विविध और पारिस्थितिक रूप से सहायक हालात जुड़ गए।


'एक पेड़ माँ के नाम' थीम मातृत्व और प्रकृति के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि का प्रतीक है। यह व्यक्तियों को पर्यावरण के प्रति सम्मान और देखभाल की अभिव्यक्ति के रूप में पेड़ लगाने और उनका पोषण करने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह पहल स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्रचारित स्वच्छता, हरियाली और पारिस्थितिक संतुलन के मूल्यों को भी पुष्ट करती है। कोयला मंत्रालय ने इस पहल के माध्यम से प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करके पर्यावरण संरक्षण में एक व्यक्तिगत आयाम लाने की कोशिश की है। यह एक ऐसा कार्य है जो संस्कृतियों और समुदायों में गहराई से प्रतिध्वनित होता है। यह दृष्टिकोण व्यक्तियों और उनके द्वारा लगाए गए पौधों के बीच एक लंबे समय तक चलने वाला भावनात्मक बंधन बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है । इससे पेड़ों की निरंतर देखभाल और अस्तित्व की संभावना बढ़ जाती है। स्वच्छता ही सेवा के दौरान ऐसी पहल का आयोजन करके मंत्रालय ने दिखाया है कि स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण एक प्रगतिशील और जिम्मेदार शासन मॉडल के परस्पर जुड़े स्तंभ हैं।


स्वच्छता ही सेवा अभियान की गति को जारी रखते हुए कोयला मंत्रालय ने 25.09.2025 को 'श्रमदान - एक दिन, एक घंटा, एक साथ' कार्यक्रम आयोजित किया। अपर सचिव श्रीमती रूपिंदर बरार ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शास्त्री भवन और उसके आसपास के परिसर की सफाई में शामिल हुए। यह अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति मंत्रालय के समर्पित और गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाता है।

इस आयोजन के माध्यम से कोयला मंत्रालय एक सशक्त संदेश देता है कि पर्यावरण की रक्षा न केवल एक नीतिगत उद्देश्य है। बल्कि यह एक नैतिक दायित्व भी है । इसकी शुरुआत एक पेड़ लगाने जैसे सरल लेकिन प्रभावशाली कार्यों से होती है। इस पहल से कोयला क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य विभागों को भी इसी तरह के प्रयासों की प्रेरणा मिलने की उम्मीद है । इससे भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरित और अधिक टिकाऊ भारत के निर्माण के सामूहिक दृष्टिकोण को बल मिलेगा।
****
पीके/केसी/एसके/एसएस
(Release ID: 2172210)
Visitor Counter : 34