वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

22-24 सितंबर 2025 तक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के संयुक्त राज्य अमेरिका दौरे पर वक्तव्य

Posted On: 26 SEP 2025 2:31PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 से 24 सितंबर 2025 तक संयुक्त राज्य अमरीका का दौरा किया। मंत्री महोदय ने संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि, राजदूत जैमीसन ग्रीर और भारत में नियुक्‍त होने वाले अमरीकी राजदूत श्री सर्जियो गोर के साथ बैठकें कीं। द्विपक्षीय व्यापार मामलों पर अमरीकी सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों के अलावा प्रतिनिधिमंडल ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर अमरीका स्थित प्रमुख व्यवसायों और निवेशकों के साथ चर्चा की।

 

प्रतिनिधिमंडल ने समझौते के विभिन्न पहलुओं पर अमरीकी सरकार के साथ सकारात्मक बैठकें कीं। दोनों पक्षों ने समझौते की संभावित रूपरेखा पर विचारों का आदान-प्रदान किया और परस्‍पर लाभकारी व्यापार समझौते के शीघ्र होने के उद्देश्‍य से वार्ताओं को जारी रखने पर सहमि‍त व्‍यक्‍त की।

 

व्यवसायों और निवेशकों के साथ हुई बैठकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। व्यापारिक नेतृत्‍व ने भारत की विकास गाथा में विश्वास जताया और भारत में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को तेज करने की इच्छा व्यक्त की।

****

पीके/केसी/आईएम/केके


(Release ID: 2171707) Visitor Counter : 234
Read this release in: English , Urdu , Kannada , Malayalam