सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 29वें सीओसीएसएसओ में प्रमुख डिजिटल परिवर्तन उत्पादों का प्रदर्शन किया

Posted On: 26 SEP 2025 11:48AM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने आज केंद्रीय एवं राज्य सांख्यिकी संगठनों (सीओसीएसएसओ) के 29वें सम्मेलन में प्रमुख डिजिटल पहलों का प्रदर्शन किया। इसमें मानकीकृत, सुलभ और एआई-तैयार सांख्यिकी की दिशा में बदलाव पर प्रकाश डाला गया। एमओएसपीआई की नई वेबसाइट, राष्ट्रीय मेटाडेटा संरचना (एनएमडीसी) पोर्टल, पीएआईएमएएनए पोर्टल और आधिकारिक सांख्यिकी में एआई के उपयोग के मामलों को इस डिजिटल परिवर्तन की आधारशिला के रूप में प्रस्तुत किया गया।

एमओएसपीआई वेबसाइट (2.0) – सांख्यिकी के लिए बेहतर प्रवेश द्वार

दोबारा डिज़ाइन की गई वेबसाइट mospi.gov.in देश के आधिकारिक आंकड़ों तक पहुंचने के लिए एक सहज, सुलभ, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करती है। सहज नेविगेशन, उन्नत खोज उपकरण, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-आधारित बहुभाषी चैटबॉट और क्लाउड-फ़र्स्ट आर्किटेक्चर के साथ यह प्लेटफ़ॉर्म सांख्यिकीय संसाधनों तक बिना बाधा पहुंच सुनिश्चित करता है। एमईआईटीवाई के डीबीआईएम के अनुरूप निर्मित, यह वेबसाइट न केवल विश्वसनीयता बढ़ाता है, बल्कि वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप भी है। इसका परिणाम डेटा तक तेज़ और आसान पहुंच है जो नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और नागरिकों को एक बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करता है।

भारत सरकार सांख्यिकी ऐप (आईओएस संस्करण) - चलते-फिरते डेटा

इस अवसर पर जीओएलएसएटीएटीएस ऐप को आईओएस प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध कराया गया। ऐप का एंड्रॉइड संस्करण इस साल की शुरुआत में सांख्यिकी दिवस पर लॉन्च किया गया था। तीन महीने से भी कम समय में इसे 10,000 से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

पीएआईएमएएनए पोर्टल

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का अवसंरचना एवं परियोजना निगरानी प्रभाग अवसंरचना के विभिन्न पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अवसंरचना उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने पूर्ववर्ती ओसीएमएस की जगह पीएआईएमएएनए अर्थात राष्ट्र निर्माण के लिए परियोजना आकलन अवसंरचना निगरानी और विश्लेषण नामक वन स्टॉप अवसंरचना वेब प्लेटफॉर्म शुरू करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इसे https://ipm.mospi.gov.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। यह नया पोर्टल सड़क, रेलवे, पेट्रोलियम, शहरी विकास, कोयला, जहाजरानी, ​​नागरिक उड्डयन जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में 150 करोड़ रुपये और उससे अधिक मूल्य की परियोजनाओं की निर्बाध निगरानी को सक्षम करेगा। पीएआईएमएएनए समृद्ध डेटा विश्लेषण, परिणाम-संचालित स्वचालित रिपोर्ट और अनुकूलन योग्य डैशबोर्ड द्वारा संचालित एक उन्नत प्लेटफ़ॉर्म है। इसे शीर्ष स्तर की निगरानी को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका पूरक एक मोबाइल ऐप है, जो अवसंरचना डेटा भंडार की निर्बाध और चलते-फिरते एक्‍सेस सुनिश्चित करता है। इससे बेहतर और तेज़ निर्णय लेने में मदद मिलती है।

एनएमडीएस पोर्टल - बेहतर प्रशासन के लिए मेटाडेटा का मानकीकरण

राष्ट्रीय मेटाडेटा संरचना (एनएमडीएस) पोर्टल nmds.mospi.gov.in डेटा प्रशासन में एक अग्रणी कदम है। यह सभी डेटा-उत्पादक एजेंसियों को मानकीकृत मेटाडेटा का एक केंद्रीकृत भंडार प्रदान करता है। एक केंद्रीकृत भंडार, ऑडिट ट्रेल्स के साथ संस्करण नियंत्रण, उन्नत फ़िल्टरिंग और निर्यात विकल्प, मज़बूत एपीआई एकीकरण और गुणवत्ता के लिए एक सलाहकारी ढांचे से सुसज्जित यह पोर्टल मेटाडेटा प्रबंधन में एकरूपता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। राष्ट्रव्यापी मेटाडेटा मानकों को स्थापित कर यह पोर्टल अंतर-संचालनीयता को बढ़ाता है और सांख्यिकीय प्रणालियों में एकरूपता में सुधार करता है। साथ ही, एआई से तैयार और मशीन-पठनीय डेटासेट की नींव रखता है।

आधिकारिक सांख्यिकी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - भविष्य के लिए तैयार अनुप्रयोग

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सांख्यिकीय प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अपने पायलट अनुप्रयोगों के अल्फा संस्करणों का भी प्रदर्शन किया। इसमें दिखाया गया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधिकारिक सांख्यिकी में तेज़ी ला सकती है और उसे बेहतर बनाकर विकसित भारत, 2047 के लिए गुणवत्तापूर्ण डेटा प्राप्त कर सकती है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय एक संरचित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस /एमएल अपनाने के ढांचे के माध्यम से अपनी सांख्यिकीय प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल कर रहा है। इसमें डेटा संग्रह, प्रसंस्करण और प्रसार में पायलट अनुप्रयोग शामिल हैं, जिन्हें मंत्रालय की डेटा इनोवेशन लैब और अनुसंधान एवं विश्लेषण प्रभाग का समर्थन प्राप्त है। ये पहल बेहतर डेटा गुणवत्ता, तेज़ प्रसंस्करण और पूर्वानुमानात्मक अंतर्दृष्टि को बढ़ावा दे रही हैं जो योजना और नीति निर्माण को मज़बूत बना सकती हैं।

एक डिजिटल और एआई-तैयार सांख्यिकीय प्रणाली की ओर

नई वेबसाइट, पोर्टल और एआई-सक्षम अनुप्रयोग साथ मिलकर पारदर्शी प्रसार, मानकीकृत डेटासेट और उन्नत विश्लेषणात्मक क्षमताओं के लिए एक मज़बूत आधार प्रदान करते हैं। ये पहल भारत के सांख्यिकीय इको-सिस्‍टम को मज़बूत करने और डिजिटल युग में साक्ष्य-आधारित नीति-निर्माण को सक्षम बनाने के लिए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।

****

पीके/केसी/केके/एमपी


(Release ID: 2171618) Visitor Counter : 25
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil