रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग (डीसीपीसी) के अधिकारियों ने गुरुग्राम स्थित क्लीनिंग टारगेट यूनिट में स्वच्छोत्सव 2025 के तहत श्रमदान में भाग लिया

प्रविष्टि तिथि: 26 SEP 2025 11:38AM by PIB Delhi

स्वच्छता ही सेवा अभियान के एक भाग के रूप में और एक दिन, एक घंटा, एक साथविषय-वस्तु के अनुरूप, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोरसायन विभाग (डीसीपीसी) ने आज गुरुग्राम के कीटनाशक निर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईपीएफटी) के साथ श्रमदान अभियान का आयोजन किया।

डीसीपीसी सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों ने श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आईपीएफटी के निदेशक और स्टाफ सदस्यों सहित कुल 50 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने एक साथ मिलकर गुरुग्राम के सुंदरहेड़ा स्थित उद्योग विहार स्थित पुलिस स्टेशन के पास निर्धारित सफाई लक्ष्य इकाई (सीटीयू) में श्रमदान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002KQBM.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017FZP.jpg

***

पीके/केसी/एसकेजे/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2171611) आगंतुक पटल : 105
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi