विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशेष अभियान 5.0

प्रविष्टि तिथि: 25 SEP 2025 7:35PM by PIB Delhi

विशेष अभियान 5.0 के आरंभिक चरण के दौरान, विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग के सभी कमरों, अनुभागों, गलियारों और शौचालयों में व्यापक कीट नियंत्रण के तरीके इस्तेमाल किए गए।कार्यालय का वातावरण स्वच्छ और स्वास्थ्यकर रखने के लिए ये गतिविधियां श्रीमती राखी बिस्वास, अवर सचिव (प्रशासन II) की देखरेख में आयोजित की गईं।

***

पीके/केसी/एमएम


(रिलीज़ आईडी: 2171526) आगंतुक पटल : 51
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu